संघर्ष के मार्ग पर चलने तथा धैर्य से ही उच्च पद प्राप्त होते हैं – विधानसभा अध्यक्ष

रीवा 23 मार्च 2021. विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने रीवा नगर के कई गणमान्य नागरिकों के आवास जाकर उनसे सौजन्य भेट की। पूर्व महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने अपने आवास पर अध्यक्ष श्री गौतम का आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं जब यहां आता हूं तो अपने सभी साथियों से मिलना मेरा कत्र्तव्य है। कार्यकर्ताओं तथा सहयोगियों का आशीर्वाद ही मेरी शक्ति है। इसीलिये मैं अपने सभी आत्मीयजनों के घर जाकर आशीर्वाद ले रहा हूं। हर दल में कार्यकर्ता सदैव महत्वपूर्ण होता है। उनका सम्मान करना तथा उनसे मार्गदर्शन लेना आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने नेहरू नगर में पूर्व महापौर श्री शिवेन्द्र सिंह के आवास जाकर सौजन्य भेट की। श्री शिवेन्द्र सिंह ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम ने जीवन भर गरीबों के हितों के लिये संघर्ष किया। उनकी राजनैतिक यात्रा संघर्षों की कथा है। उन्होंने हमारे परिवार के आत्मीय संबंधों को सदैव बनाये रखा तथा हर संकट में मदद की। श्री रोहिणी प्रताप सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से आत्मीय संबंधों तथा सबको साथ लेकर चलने की अध्यक्ष श्री गौतम की पहल की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संघर्ष के मार्ग पर चलने तथा धैर्य से भी उच्च पद प्राप्त होते हैं। मैं इसका उदाहरण हूं। जो आज गरीबों के लिये संघर्ष कर रहे हैं उन्हें धैर्य धारण करना भी आवश्यक है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में मतभेद होते हैं। अलग-अलग दलों के व्यक्ति चुनाव में अलग-अलग दिखायी देते हैं, पर मनभेद नहीं होना चाहिए। मैं सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के विकास में सहयोग देने वाला हर जनप्रतिनिधि मेरा अपना है। मैं चाहता हूं कि जिससे दोस्ती हो वह जीवन पर्यन्त कायम रहे। विधानसभा अध्यक्ष ने श्री छत्रपति सिंह के आवास जाकर उनसे सौजन्य भेट की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने अधिवक्ता श्री राजभान सिंह पटेल के आवास पर जाकर सौजन्य भेट की। श्री पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष का आत्मीय स्वागत करते हुए गौशालाओं के संबंध में सुझाव दिये। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला प्रदेश की महत्वपूर्ण योजना है। गौशालाओं में गौवंश की सुरक्षा तथा सेवा के साथ रोजगार के भी अवसर मिल रहे हैं। गौशाला के गोबर से जैविक खाद बनाने तथा गोमूत्र के व्यावसायिक उपयोग से लाभ मिलेगा। गौशाला संचालन की कठिनाईयां दूर की जायेंगी।
विधानसभा अध्यक्ष का डॉ. सीबी शुक्ला के आवास पंहुचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री शुक्ला ने शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर विधानसभा अध्यक्ष का अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष ने पारिवारिक मित्र डॉ. शुक्ला से आत्मीय चर्चा की। सौजन्य भेट के क्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम श्री रिपुदमन सिंह के निवास पंहुचे जहां उनका आत्मीय स्वागत किया गया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम के श्रीमती माया सिंह के आवास पंहुचने पर स्वागत हुआ तथा उन्हें सुपाड़ी के गणेश देकर सम्मानित किया गया। श्री गौतम ने इसके उपरांत श्री राजेन्द्र ताम्रकार, श्री वीरेश पाण्डेय, श्री राकेश सिंह एवं श्री वीरेन्द्र आर्या के निवास पंहुचकर सौजन्य भेट की। सभी जगहों पर उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक मनगवां श्री पंचूलाल प्रजापति, जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ. अजय सिंह, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, पत्रकारगण, जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *