मऊगंज महाविद्यालय को मिलेगी नवीन भवन की सौगात – उच्च शिक्षा मंत्री

रीवा 28 फरवरी 2021. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहीद केदारनाथ महाविद्यालय मऊगंज में आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश में उच्च शिक्षा के विकास के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मऊगंज के महाविद्यालय में छात्रों की संख्या के अनुपात में भवन कम हैं। महाविद्यालय को नवीन भवन की सौगात शीघ्र मिलेगी। महाविद्यालय में नये कोर्स शुरू करने के लिये शिक्षाविदों से सलाह लेकर प्रस्ताव तैयार करें। प्रस्तावों के अनुरूप कार्यों को मंजूरी दी जायेगी। महाविद्यालय सेल्फ फाइनेंस के आधार पर रोजगारमूलक कोर्स शुरू कर सकता है। यदि कोर्स तीन वर्ष तक नियमित संचालित रहे तो उन्हें पूरा अनुदान दिया जायेगा।
समारोह में विधायक मऊगंज श्री प्रदीप पटेल ने उच्च शिक्षा मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मऊगंज महाविद्यालय में नवीन भवन की आवश्यकता है। हनुमना में भी कालेज खोला जाना चाहिये। उन्होंने क्षेत्र के विकास तथा महाविद्यालय के विकास से जुड़ा मांगपत्र मंत्री जी को सौंपा। समारोह में प्रदेश मंत्री राजेश कुमार पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कालेज के प्राचार्य, प्राध्यापकगण तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *