शहर को जल भराव से बचाने वाले नालों का निर्माण 31 जनवरी तक पूरा करायें – श्री शुक्ल

रीवा 17 नवम्बर 2020. नगर निगम क्षेत्र रीवा में लगातार वर्षा होने पर कई वार्डों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिये शहर में 17 पक्के नालों का निर्माण कार्य मंजूर किया गया है। इनके प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित की गई। बैठक में पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि लगातार बारिश से शहर की निचली बस्तियों में जल भराव की बड़ी समस्या पैदा हो जाती है। इसे दूर करने के लिये नगर निगम 17 नालों का निर्माण करा रहा है। इनमें से 8 नालों का निर्माण पूरा किया जा चुका है। शेष नाले निर्माणाधीन हैं। इनका निर्माण कार्य 31 जनवरी तक पूरा करायें जिससे रीवा शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो सके।
विधायक श्री शुक्ल ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी तथा इंजीनियर नाला निर्माण की प्रगति की सतत निगरानी रखें। नालों को पक्का करके उन्हें ढकने के लिये स्लैब निर्माण तथा अन्य अतिरिक्त कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनकी फरवरी माह में शासन स्तर से मंजूरी दी जा चुकी है। नगर निगम निर्माण एजेंसी को अतिरिक्त कार्यों की राशि का तत्काल भुगतान करायें। अब तक किये गये कार्यों का मूल्यांकन करके आवश्यक राशि जारी करें जिससे तय समय सीमा में नालों का निर्माण पूरा किया जा सके। नाला निर्माण में कुछ जगह अतिक्रमण के कारण बाधा है। नगर निगम तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मिलकर आम जनता को समझाइश देकर अतिक्रमण हटायें जिससे निर्माण कार्य पूरा किया जा सके।
बैठक में पूर्व मंत्री श्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि महाजन टोला से आकर बिछिया नदी में मिलने वाले नाले को पक्का करके उसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करें जिससे गंदा पानी नदी में न मिल सके। बैठक में रानी तालाब के पास स्थित नाले, अशोक नगर नाला तथा सिंधी कालोनी के नाले का निर्माण दो माह में पूरा कराने के निर्देश दिये गये। बैठक में बोदाबाग नाले के एलाइनमेंट में परिवर्तन तथा अमहिया नाले के निर्माण के संबंध में भी निर्देश दिये गये। बैठक में निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि ने कहा कि शेष नालों का निर्माण दो माह में पूरा कर लिया जायेगा। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि नालों के निर्माण में आने वाली हर कठिनाई को दूर करके समय सीमा में निर्माण कार्य पूरा कराया जायेगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, एसडीएम हुजूर फरहीन खान, अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह, डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, जिला गौ संवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय तथा निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *