ऐतिहासिक और अविस्मरणीय दिन होगा तीन अप्रैल

PicsArt_02-28-12.01.03DSC_0040

 मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी का उद्घाटन विन्ध्य के जन जन के लिए गौरवमयी क्षण होगा

3 अप्रैल 2016 को केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडेकर , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , वन मंत्री गौरीशंकर शेजवार और इस ऐतिहासिक गौरवमयी कार्य के भगीरथ ऊर्जा ,नवीन एवं नवकरनीय उर्जा ,खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के द्वारा विश्व के एकलौते व्हाइट टाइगर सफारी ,जू ,ब्रीडिंग तथा रेस्कू सेंटर का उद्घाटन अन्य जनप्रतिनिधियों तथा हजारों की संख्या में इस गौरवमयी पल को अपनी स्मृति में संजोने के लिए आने वाली  जनता की उपस्थिति में होगा |

यह पल विन्ध्य के लिए अविस्मरणीय  होगा क्योंकि विन्ध्य ने ही पूरी दुनिया को सफेद बाघ से परिचित कराया और दुर्भाग्य से एक लम्बा समय ऐसा रहा जब हमारे विन्ध्य में ही सफेद बाघ का वंश नही रहा |राजेन्द्र शुक्ल जी की वर्षो की कड़ी मेहनत और सार्थक कोशिश के बाद यह स्वर्णिम दिन आया है जब विन्ध्य की विश्व में पहचान सफ़ेद बाघ पुनः अपनी जन्मस्थली में दहाड़ रहें हैं |

40 वर्षों के अन्तराल के बाद सफेद बाघों की दहाड़ विन्ध्य की धरा में पुनः सुनाई दे रही है |

3 अप्रैल के ऐतिहासिक पल का साक्षी हर विन्ध्यवासी बनना चाहेगा |ज्यादा से ज्यादा संख्या में मुकुंदपुर पहुंच कर लोग इस पल को अपनी स्मृतियों में जीवनपर्यंत के लिए संजोयेगे |

राजेन्द्र शुक्ल जी  का वह सपना कि  मै अपने विन्ध्य का मान सम्मान  जनता के सहयोग से पुनर्स्थापित कर विन्ध्य की गौरव गाथा का परचम शान से लहराते देखू  वह आपकी कर्मठता और मुख्यमंत्री जी के सह्रदयी सहयोग से 3 अप्रैल को साकार हो रहा है जिसका गवाह विन्ध्य का एक एक कण बनेगा |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *