कोरोना से लड़ने के लिए पूरा देश हुआ एकजुट और जगमग

रीवा विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने परिवार सहित किया दीप प्रज्वलन
05 अप्रैल 2020.
 देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की थी कि 5 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे 9 मिनट के लिए सभी अपने घरों के बाहर ,बालकनी में दीप प्रज्वलित कर कोरोना से लड़ने की एकजुटता, प्रतिबद्धता दिखाते हुए उन सभी कोरोना वारियर्स का मनोबल और उत्साहवर्धन करें जो लगातार इस खतरनाक बीमारी से लड़ रहे हैं ।
उसी तारतम्य में आज पूरे देश में रात 9:00 बजे 9 मिनट के लिए दीप प्रज्वलित किया गया।
 रीवा विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने भी अपने भोपाल निवास पर परिवार सहित दीप प्रज्वलित कर कोरोना वारियर्स के प्रति सम्मान व्यक्त किया। इस दीप प्रज्वलन का उद्देश सकारात्मक ऊर्जा निर्माण के साथ कोरोना महामारी से लड़  रहे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, पुलिस के जवान,सफाई कर्मचारी, स्वयंसेवी संगठन आदि सभी के प्रति सम्मान व्यक्त करना था जिससे उनका मनोबल और उच्च हो सके। वैसे यह प्रयास आम जनता के लिए भी अति फायदेमंद रहा क्योंकि लॉकडाउन  के कारण घरों में रह रहे लोग  यदि किसी कारणवश नर्वस हो रहे हैं तो उनमे भी एक उत्साह संचार हुआ है जिससे शरीर में एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण हुआ  है और इससे शरीर में रोगप्रतिरोधक  क्षमता में वृद्धि होती है इससे कोरोना बीमारी से लड़ने में भी मदद मिलती है।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *