रामनिहोर को मिली पक्के छत की छांव – कमिश्नर ने कराया गृह प्रवेश

रीवा 13 फरवरी 2020. आपकी सरकार आपके द्वार योजना के तहत रायपुर कर्चुलियान विकासखण्ड के ग्राम लौआ लक्ष्मणपुर में शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने किया। शिविर समाप्त होने के बाद कमिश्नर डॉ. भार्गव प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित हितग्राही रामनिहोर कोरी घर के पहुंचे। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने रामनिहोर कोरी को गृह प्रवेश कराकर पक्के आवास का उपहार दिया। इस अवसर पर कलेक्टर बसंत कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अर्पित वर्मा, जनपद अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह तथा सरपंच रामनरेश साकेत भी उपस्थित रहे।
कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि शासन की योजना के तहत पक्के आवास का लाभ दिया गया है। अब गर्मी, बरसात हो या ठण्ड का मौसम पक्के आवास में सुकून से रह सकेंगे रामनिहोर व उनका परिवार । कमिश्नर ने हितग्राही तथा उनके परिवार को स्वच्छ शौचालय के नियमित उपयोग की भी समझाइश दी। अपने घर में कमिश्नर तथा कलेक्टर को पाकर गदगद रामनिहोर ने सरकार को पक्का आवास देने के लिए आभार व्यक्त किया। रामनिहोर का आवास प्रधानमंत्री आवास योजना से बनाया गया है इसकी कुल लागत एक लाख 35 हजार 840 रूपये है। इसमें स्वच्छ शौचालय की भी राशि शामिल है। प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीब हितग्राही के पक्के आवास में रहने का सपना सच हुआ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *