रीवा की बेटी ने किया सिविल जज परीक्षा मे टाप

पत्रकार की बेटी ने सिविल जज परीक्षा में किया टाप।
लकवाग्रस्त पत्रकार रंगनाथ शुक्ला का सहारा बनी बेटियाँ।
जस्मिता शुक्ला ने सिविल जज परीक्षा में मध्यप्रदेश में टॉप कर किया रीवा का नाम रौशन।
रीवा। बुधवार को सिविल जज परीक्षा के घोषित परिणाम में मध्य प्रदेश की टॉपर रीवा की जस्मिता शुक्ला रहीं। जस्मिता ने इस ऐतिहासिक सफलता को स्वयं ट्यूशन पढ़ाकर हासिल किया। उनसे मात्र 11 माह बड़ी बहन अर्पिता शुक्ला ने भी साथ में सिविल जज की परीक्षा दी थी। दोनों ने फरवरी 2019 में प्री और अप्रैल माह में मेन्स क्रास किया था। लेकिन मंजिल तक पहुंचने के मामले में जस्मिता अपनी बड़ी बहन से आगे निकल गई। जस्मिता और उनकी बड़ी बहन वर्ष 2014 से स्कूली बच्चों को ट्यूशन पढ़ा रही हैं। रंगनाथ शुक्ला और रजनी शुक्ला की बेटी बचपन से ही लगन के साथ पढ़ाई करती रहीं। ड्राइंग व पेंटिंग का शौक भी उन्हें रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी दो से ढाई माह में जबलपुर हाईकोर्ट पोस्टिंग करेगा।
पिता का सहारा बनी बेटियां
जस्मिता और अर्पिता के लिए जीवन में संघर्ष उस समय बहुत ज्यादा हो गया जब उनके पिता रंगनाथ शुक्ला पत्रकार लकवा से ग्रसित हो गए थे स्वतंत्र समय और अन्य समाचार पत्रो के लंबे समय तक पत्रकारिता से जुडे़ रहे साथ श्रमजीवी पत्रकार रहे रंगनाथ शुक्ला संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी भी रहे हैं लकवाग्रस्त होने के बाद से दो पुत्रियां और एक पुत्र की शिक्षा दिक्षा और भरण पोषण की कठिनाइयों के बाद दोनों बहनों ने ट्यूशन पढ़ाने की शुरुआत की। हायर सेकेण्ड्री में 78 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर जस्मिता को छात्रवृत्ति मिल रही थी। जस्मिता ने जहां स्कूल की पढ़ाई आदर्श गल्र्स हाई स्कूल से पूरी की है वहीं बीए-एलएलबी में टीआरएस कॉलेज से 82 प्रतिशत अंकों के साथ वे टॉपर रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *