संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा पीपीओ वितरण समारोह का किया गया आयोजन

रीवा 13 अगस्त 2019. कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संभागीय पेंशन कार्यालय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभाकक्ष में हुआ। कार्यक्रम में कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, नवागत सहायक कलेक्टर शिशिर गेमावत, संयुक्त संचालक पेंशन राम कुमार प्रजापति, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा एल. एन. सुमन, सहायक संचालक पेंशन पुष्पेन्द्र शुक्ला, सहायक पेंशन अधिकारी एस.के. त्रिवेदी, सहायक ग्रेड-दो डी.एल. सेन, श्रीकांत पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा कुल 45 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये गये। कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पुष्पाहार पहनाकर तथा श्रीफल भेंटकर उन्हें पीपीओ वितरित किये। जिन विभागों के कर्मचारियों को पीपीओ वितरित किये गये उनके अन्तर्गत शिक्षा विभाग के 13, जल संसाधन विभाग के 9, लोक निर्माण विभाग के 8, राजस्व विभाग के 3, स्वास्थ्य विभाग के 4, गृह विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 2-2, आदिम जाति कल्याण, वित्त, उच्च शिक्षा एवं उप संचालक कृषि के एक-एक कर्मचारी शामिल हैं।
इस अवसर पर कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा कि शासकीय जीवनकाल में सेवानिवृत्ति अनिवार्य अंग है। शासन की मंशा है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वत्वों का भुगतान समय पर हो इसी उद्देश्य से आज यह पीपीओ वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने शासकीय जीवनकाल में समर्पण भावना के साथ काम करने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी अपने नये जीवन की शुरूआत करें। शासकीय सेवा में आपने जो अनुभव प्राप्त किये हैं उसका लाभ समाज को पहुंचायें। उन्होंने कहा कि अपने अनुभव की पूंजी से बच्चों को अच्छे संस्कार दें एवं समाज सेवा से जुड़कर अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें। कमिश्नर डॉ. भार्गव ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने खान-पान पर ध्यान देने के लिए भी कहा। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भावी जीवन में सुख-समृद्धि की कामना की और प्रसन्नचित्त रहने के लिए शुभकामनाएँ दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *