जिले भर में 19 साल तक के बच्चों को खिलाई गई कीड़े मारने की दवा

रीवा 09 अगस्त 2019. रायपुर कर्चुलियान में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन घनघोरिया द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। स्थानीय जनपद प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग मंत्री श्री लखन घनघोरिया ने जाहन्वी, गुंजन, आन्या, अभय सहित 5 बच्चों को स्वयं एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विधायक श्री नागेंद्र सिंह, कमिश्नर रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव, कलेक्टर रीवा श्री ओपी श्रीवास्तव सहित, स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ डॉ. आर.एस. पांडेय, डीएचओ डॉ. एनएन मिश्रा, डॉ. बसंत अग्निहोत्री डीआईओ, डॉ. अखिलेश सिंह, बीएमओ रायपुर, डॉ. सुनील अवस्थी, डीपीएम, संदीप पटेल, बीपीएम, नरेन्द्र द्विवेदी, ऋषिराज गौतम, सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिले भर में 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई गयी। दवा का वितरण स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा स्कूलों में किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *