कमिश्नर डॉ. भार्गव ने डॉ. ज्योति सिंह की सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएँ

रीवा 01 मई 2019. कमिश्नर रीवा संभाग एवं अध्यक्ष मेडीकल कॉलेज डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने शासकीय श्यामशाह चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित विदाई समारोह में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति सिंह की सेवानिवृत्ति पर उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर उपस्थित मेडीकल कॉलेज के चिकित्सकों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सेवानिवृत्ति डॉक्टर ज्योति सिंह को भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमिश्नर डॉ. भार्गव ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ. ज्योति सिंह द्वारा दिए गए अच्छे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि डॉक्टर कभी सेवानिवृत्त नहीं होता है। सेवानिवृत्ति के बाद भी डॉक्टर समाज के हित के लिए कार्य कर सकते हैं। चिकित्सा का क्षेत्र समाजसेवा का क्षेत्र है। इसलिए चिकित्सक को कभी अपने आप को सेवानिवृत्त नहीं समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए डॉ. ज्योति सिंह ने चिकित्सा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय कार्य किए हैं उनको हमेशा याद रखा जायेगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह का योगदान वे सेवानिवृत्ति के बाद भी देती रहेंगी। उन्होंने डॉ. सिंह को शुभकामनाएँ देते हुए उनका भावी जीवन प्रसन्नचित, सुखमय एवं समृद्ध होने की कामना की।
इस अवसर पर डीन मेडीकल कॉलेज डॉ.पीसी द्विवेदी, डॉ. सीबी शुक्ला, डॉ. एसपी सिंह सहित अन्य चिकित्सक, स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *