दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सुगम्य पास वितरित किये जायेंगे

रीवा 28 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान दिव्यांगजन, वृद्धजन, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को 6 मई को बिना लाइन लगाये मतदान देने की सुविधा के लिए उन्हें सुगम्य पास वितरित किये जायेंगे। कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव एवं कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव के निर्देशानुसार दिव्यांगजनों, वृद्धजन एवं गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुगम्य पोर्टल पर प्रारंभ कर दिया गया है। संबंधित आर.ओ. एवं एआरओ के हस्ताक्षर से जारी पास उन्हें बीएलओ, वार्ड प्रभारी, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम द्वारा चिन्हित मतदाताओं को घर-घर जाकर वितरित किया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण की संयुक्त संचालक श्रीमती सुचिता तिर्की बेक ने उर्रहट मोहल्ला के 76 वर्षीय श्रीमती शांति पाण्डेय को उनका सुगम्य पास देकर एवं हल्दी चावल से तिलक लगाकर मतदान हेतु आमंत्रण दिया। इस मौके पर नगर पालिक निगम के समग्र सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्रज्ञा भारती तिवारी, अमित पाण्डेय, अरविंद तिवारी एवं सुश्री स्वाती शुक्ला उपस्थित थे।
उन्होंने बताया कि रीवा जिले के समस्त जनपद पंचायतों, नगर पंचायतों, नगरीय निकाय एवं नगर पालिक निगम क्षेत्र के ऐसे सभी मतदाताओं के वोटर कार्ड से सुगम्य पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *