रीवा संभाग के कमिश्नर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली

रीवा 08 अप्रैल 2019. लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधि अन्तर्गत आज रीवा जिला मुख्यालय में रीवा संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव के नेतृत्व में हजारों हजार की संख्या में शामिल होकर लोगों ने मेगा रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता की अलख जगाई।
मेगा रैली को कमिश्नर डॉ. भार्गव ने टीआरएस कालेज के मैदान में हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली शहर में कालेज चौराहा, शिल्पी प्लाजा, प्रकाश चौराहा होती हुई पद्मधर पार्क पहुंची जहां लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हरी सिंह मीणा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी इला तिवारी सहित बड़ी संख्या में युवा स्वयं सेवी संगठन के सदस्य उपस्थित थे।
पद्मधर पार्क में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है। इसकी सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब निष्पक्ष, स्वतंत्र, सुगम व समावेशी मतदान हो तथा अधिक से अधिक लोग इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनकर मजबूत राष्ट्र के निमार्ण में सभी को अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए सच्चे देशवासी के रूप में अपना कत्र्तव्य निभाना चाहिए। उन्होंने लोगों से बिना किसी भय या लालच के अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।
कमिश्नर ने वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं का सम्मान किया – मेगा मतदाता जागरूकता रैली के समापन अवसर पर कमिश्नर रीवा संभाग डॉ. अशोक भार्गव ने 85 वर्षीय वृद्धा कल्ली दाहिया, एमएल मंसूरी, मोहम्मद चिराग एवं जगत निवास त्रिपाठी का सम्मान किया। उन्होंने दिव्यांगजन भोले प्रसाद, गोविंद प्रसाद एवं माखनलाल को भी पुष्प गुच्छ देकर मतदान करने की अपील की।
युवाओं में दिखा असीम उत्साह – मेगा मतदाता जागरूकता रैली में सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखा गया जो मतदान करने संबंधी नारे लगाते हुए चल रहे थे। कमिश्नर, कलेक्टर व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ शहर में निकली यह रैली इन युवाओं के उत्साह में संचार कर गयी। पद्मधर पार्क में कमिश्नर डॉ. भार्गव एवं कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने भावी मतदाता दिव्या पाण्डेय, वंदना जायसवाल व रिंकी गुप्ता को पुष्प गुच्छ देकर उत्साहवर्धन किया एवं लोकतंत्र के महापर्व में मतदान करने का आहवान किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *