प्रदेश कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों में सिर्फ तबादला और अपहरण उद्योग

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मासूमों के अपहरण फिरौती हत्या की घटनाओं पर गहन संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि अपराधों की बाढ़ प्रदेश की प्रशासनिक अराजकता का परिणाम है। जो कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए थोक बंद तबादलों से पैदा हुई है।श्री शुक्ल ने कहा कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार के 2 महीने की कुल जमा उपलब्धि तबादला और अपहरण उद्योग है। प्रदेश वासियों ने पिछले 15 वर्षों में कानून व्यवस्था की ऐसी दुर्गति और प्रशासनिक अराजकता कभी नहीं देखी ।पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि यदि पुलिस चित्रकूट के दो मासूमों के अपहरण की घटना से सबक लेती तो सतना के रहिकवार की घटना समेत अन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती। चित्रकूट के दो मासूमों का दिनदहाड़े अपहरण हुआ फिरौती लिए जाने के बाद हत्या कर दी गई थी ।5 आईपीएस और 500 पुलिस की पलटन खाक छानती रही। उनके हाथ सिर्फ मासूमों की लाश लगी थी। श्री शुक्ल ने कहा कि चित्रकूट घटना के बाद अकेले सतना जिले में ही अपहरण फिरौती और हत्या की 5 घटनाएं हुई है ।पूरे प्रदेश के स्थिति और भयावह है। उन्होंने कहा कि शर्म की बात यह है कि मुख्यमंत्री को कोई अफसोस नहीं है गृहमंत्री को कोई फिक्र नहीं है ।बड़े अधिकारी तबादले के नोट शीट बनाने और मंत्री गण नोटसीट में दस्तखत  करने में व्यस्त है। हर अफसर और कर्मचारी तबादले से पस्त है। श्री शुक्ल ने कहा कि वक्त है बदलाव का असलियत अब चरितार्थ हो रही है ।पहले लोग अमन चैन से थे और अब जान हथेली पर लेकर घर से निकलते हैं। बिजली की स्थिति यह है कि 5 बूंदे गिरते ही ब्लैक आउट हो जाता है। किसानों की कर्ज माफी में सिर्फ धोखा मिला है विकास की परियोजनाएं बजट न मिलने से एक के बाद एक बंद हो रही हैं। इन 2 महीनों में भी एक भी  बेरोजगार को काम नहीं मिला।
श्री शुक्ल का यह वक्तव्य रीवा के स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है।
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *