मुक्‍त प्रतीकों की संख्‍या 198 हुई

शुक्रवार, मार्च 15, 2019

लोकसभा एवं विधानसभा के निर्वाचन एवं उप निर्वाचन में अभ्‍यर्थियों को प्रतीकों का आवंटन किया जाता है। मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय एवं राज्‍यीय राजनैतिक दलों को उनके लिये आरक्षित प्रतीक आवंटित किये जाते है। जबकि रजिस्‍टर्ड एवं गैर मान्‍यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों तथा निर्दलीय अभ्‍यर्थियों को आवंटित करने के लिये आयोग द्वारा मुक्‍त प्रतीकों की सूची अधिसूचित की जाती है।

विगत विधानसभा निर्वाचन 2018 में आयोग द्वारा अधिसूचित मुक्‍त प्रतीकों की संख्‍या 162 थी। 9 मार्च 2019 को आयोग की अधिसूचना द्वारा ‘वर्ग में हल जोतता किसान’ को विलोपित किया जाकर 37 नये मुक्‍त प्रतीक अधिसूचित किये गये हैं। इस प्रकार मुक्‍त प्रतीकों की कुल संख्‍या 198 हो चुकी हैं।

37 नये मुक्‍त प्रतीकों में सेब, गन्‍ना किसान, हैलीकॉप्‍टर, तुरही बजाता आदमी, ब्रेड टोस्‍टर, सीसीटीवी कैमरा, कम्‍प्‍यूटर, कम्‍प्‍यूटर माउस, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियाँ, फुटबॉल, अदरक, लेडी पर्स, हाथ गाड़ी, रेत घड़ी, कटहल, केतली, फुटबॉल खिलाड़ी, किचन सिंक, लैपटॉप, लूडो, पेन ड्राइव, टी.वी. रिमोट, रोबोट, रबड़ की मुहर, पानी का जहाज, सितार, शटर, सोफा, स्‍पैनर, स्‍टम्‍प्‍स, स्विच बोर्ड, भाला फेंक, चिमटा, टयूब लाइट, पानी का टैंक एवं सूप सम्मिलित किये गये हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *