महिला पत्रकारों की संभागीय समितियाँ भी बनेंगी

जनसम्पर्क मंत्री ने महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड से किया सम्मानित
गुरूवार, मार्च 7, 2019

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वूमेन्स प्रेस क्लब, मध्यप्रदेश द्वारा होटल पलाश में आयोजित समारोह में महिला पत्रकारों को मीडिया अवार्ड से सम्मानित किया। उन्होंने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि महिला पत्रकारों को प्रोत्साहित करने और सुरक्षात्मक दृष्टि से नये प्रावधान के सुझाव देने के लिये राज्य-स्तरीय समिति की भाँति संभाग स्तर पर भी समितियों का गठन किया जायेगा।

वूमेन्स प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष सुश्री आरती शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह में वूमेन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष सुश्री शीतल राय, मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कांवरे, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ और मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की मीडिया विभाग के चेयरपर्सन सुश्री शोभा ओझा ने भी महिला पत्रकारों द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की। वूमेन्स प्रेस क्लब, म.प्र. द्वारा आयोजित समारोह में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी समाज-सेविकाओं को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वूमेन्स प्रेस क्लब की संरक्षक श्रीमती रचना जौहरी, श्रीमती विभा पी.सी. शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार सुश्री वीणा सबलोक पाठक, डॉ. नुजहत परवीन सिद्दिकी, श्रीमती राखी तिवारी के साथ ही माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. दीपक तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश बादल एवं अन्य वरिष्ठ पत्रकार मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *