हमीदिया अस्पताल परिसर में पीडब्लूडी बना रहा है 2 हजार बिस्तरीय अस्पताल

बहुमंजिला अस्पताल के निर्माण पर खर्च होंगे 410 करोड़ रूपये
भोपाल : बुधवार, फरवरी 20, 2019

लोक निर्माण विभाग हमीदिया अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के मकसद से करीब 410 करोड़ की लागत से 2 हजार बिस्तरीय बहुमंजिला अस्पताल का निर्माण कर रहा है। स्वास्थ्य सुविधा विस्तार का कार्य इस वर्ष दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा। लोक निर्माण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थाओं के भवन निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में प्राथमिकता के साथ पूरा किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

भवन क्र.-1 ऑपरेशन कक्ष 14, पुरूष महिला वार्ड- 24, आई.सी.यू. बेड 70, जनरल वार्ड- 768 बेड।

भवन क्र.-2 ऑपरेशन कक्ष 6, पुरूष महिला वार्ड 14, आई.सी.यू. बेड 38, प्रायवेट वार्ड 87 बेड, सामान्य वार्ड- 444 बेड।

भवन क्र -3 नर्सिंग महाविद्यालय 100 छात्रों एवं छात्रावास 300 छात्र।

भवन क्र.-4 छात्रावास भवन- 175 कक्ष। प्रत्येक कक्ष में दो छात्र की व्यवस्था। कुल 350 छात्र।

भवन क्र.-5 बहुमंजिला वाहन पार्किंग 189 चार पहिया वाहन के लिए।

भवन क्र. -6 बहुमंजिला वाहन पार्किंग। 201 चार और 215 दो पहिया वाहन पार्किंग की सुविधा।

हमीदिया अस्पताल परिसर में 6 भवन का निर्माण किया जा रहा है। इनमें से बहुमंजिला वाहन पार्किंग भवन का निर्माण पूरा किया जा चुका है। छात्रावास भवन का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसे मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा। परिसर में बन रहे भवन क्रमांक-1 और क्रमांक-2 अस्पताल भवन है, जिनका स्ट्रक्चर कार्य पूर्ण हो चुका है। अब तेजी से फिनिशिंग कार्य किया जा रहा है। भवन क्रमांक-3 नर्सिंग महाविद्यालय एवं छात्रावास के स्ट्रक्चर और फिनिशिंग के कार्य समानांतर रूप से तेजी से किये जा रहे हैं। भवन क्रमांक-5 बहुमंजिला वाहन पार्किंग, जो फतेहगढ़ गेट के पास प्रस्तावित है, का नींव स्तर का कार्य किया जा रहा है।

हमीदिया अस्पताल परिसर में बहुमंजिला अस्पताल परियोजना के सिविल कार्य के लिये विभाग ने शेडयूल ऑफ रेट से 2.61 प्रतिशत कम दर पर निविदा के कार्य आदेश जारी किये गये हैं। स्वीकृत निविदा राशि में पुराने भवनों का ध्वस्तीकरण, बिजली-पानी की लाइनों की शिफ्टिंग, कार्य-स्थल बाधित होने वाले वृक्षों की कटाई, स्ट्रीट लाईट, क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, सीवेज लाईन, पानी की लाइनें, बाह्य विद्युतीकरण, सौन्दर्यीकरण और आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य शामिल है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *