राजेन्द्र शुक्ल के मुख्यातिथ्य मे ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन

बाबूपुर मे ऑल इंडिया कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

सतना 12 फरवरी.जिला एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में यहां बाबूपुर स्थित खेल मैदान में विगत 7 फरवरी से चल रहे 41वें जिला ग्रामीण एवं ऑल इंडिया ‘महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता’ के सेमी फाइनल का समापन मंगलवार को प्रदेश के पूर्व उद्योग मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के मुख्यातिथि में समारोह पूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतना सांसद गणेश सिंह ने की। आभार प्रदर्शन आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बराज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं अध्यक्षता कर रहे सतना सांसद गणेश सिंह ने बाबूपुर में ऑल इंडिया कबड्डी टूर्नामेंट की ऐतिहासिक सफलता के लिए आयोजन समिति और विभिन्न प्रान्तों से यहां आए सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। साथ ही खेल में शानदार प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं भी दी।

कबड्डी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित सेमी फाइनल में ऑल इंडिया महिला वर्ग से सिकंदराबाद की टीम को विजेता एवं बनारस की टीम को उप विजेता का खिताब मिला। जबकि गाजियाबाद को तृतीय व ग्वालियर को चतुर्थ के खिताब से नवाजा गया। विजेता टीम को 1.5 लाख, उपविजेता टीम को 1 लाख तथा तृतीय व चतुर्थ टीम को शील्ड के साथ 25-25 हजार की राशि से पुरुष्कृत किया गया। इसी तरह ऑल इंडिया पुरुष वर्ग से रेड आर्मी दिल्ली की टीम विजेता व इंडियन नेवी मुम्बई की टीम उपविजेता रही। जबकि तीसरे में नार्दन रेलवे दिल्ली व चौथे स्थान में आर्मी ग्रीन दिल्ली की टीम रही। विजेता टीम को 2 लाख व उपविजेता टीम को 1.5 लाख तथा तीसरे व चौथे स्थान पर रही टीम को 50-50 हजार की राशि से पुरुस्कृत किया गया। जबकि बनारस की वेस्ट रेडर खुशी सिंह, सिकंदराबाद की वेस्ट कैचर पवित्रा व सिकंदराबाद की वेस्ट चैंपियन पूजा को एक हजार से पुरष्कृत किया गया।

जबकि पंचायत स्तर की सीनियर वर्ग से विजेता बनने का गौरव ग्राम पंचायत नीमी वृत्त की टीम को मिला। ग्राम पंचायत कुंआ की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 25 हजार व उपविजेता टीम को 15 हजार तथा वेस्ट रेडर विकाश त्रिपाठी, विपिन पांडेय ऑल राउंडर सुदीप सिंह एक-एक हजार से पुरुष्कृत किया गया। इसी तरह जूनियर वर्ग में भैरों क्लब भरजुना की टीम विजेता एवं नीमी वृत्त गणेश क्लब उपविजेता रही। विजेता टीम को 15 हजार, उपविजेता टीम को 10 हजार, वेस्ट रेडर शुभम सिंह भैरों क्लब भरजुना, राज सोनी गणेश क्लब नीमी व ऑल राउंडर शिवम पांडेय भैरों क्लब को एक-एक हजार की राशि से पुरुष्कृत किया गया।

इस मौके पर उद्धवदास के स्वामी राममिलन गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुधा उमेश प्रताप सिंह, जनपद पंचायत सोहावल अध्यक्ष श्रीमती संतोष धर्मेन्द्र सिंह बराज, राजेश पांडेय, संजय राय, कमलभान सिंह, डी.के. गौतम, बैजनाथ द्विवेदी, बालेन्द्र गौतम व उमेश द्विवेदी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस दौरान मंचासीन अतिथिद्वयों द्वारा खिलाड़ियों से उनका परिचय भी लिया गया। ग्राउंड में कबड्डी खिलाड़ियों ने अपना शानदार हुनर दिखाते हुए दर्शक दीर्घा में बैठे खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया।

इस अवसर पर म.प्र. एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह बराज, उपाध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, द्वारिका मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, सचिव इंद्रमणि दुबे, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कुशवाहा, उद्घोषक राकेश प्रताप सिंह ‘पप्पू’, राकेश अग्निहोत्री, व सदस्य कमलेन्द्र सिंह ‘कमलू’, अफसर सकरिया, रामप्रकाश त्रिपाठी, ध्रुवराज सिंह, डॉ. आर.पी. मिश्रा, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी ओ.पी. तीसरे, श्यामेन्द्र प्रताप सिंह, सुदीप सिंह भोंदू व बाबूपुर चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह सहित बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे।

इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका
कबड्डी के इस पूरे खेल के सफलतम क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश एमेच्योर कबड्डी द्वारा नियुक्त अधिकारी पतिराज सिंह, प्रीतम सिंह पाल, जे.एस. परमार, बी.के. दुबे, पुष्पेंद्र पांडेय, सुश्री दर्शना वाकड़े, डॉ. भरत विश्वकर्मा, विजय सिंह, दिलीप सिंह, रामबहादुर सिंह, कमलेन्द्र सिंह, मिथलेश चतुर्वेदी, अजय पाल, सुश्री पायल सिंह, अंजू सिंह, सुनील ठाकुर, बिहारी पाल, सुरेश कुमार सिंह एवं विनोद यादव द्वारा अपनी महती भूमिका निभाई गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *