पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त

सतना | 04-जनवरी-2019

समग्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनांतर्गत दिव्यांगजनों के लिए प्रदाय पेंशन योजना में गरीबी रेखा का बंधन समाप्त कर दिया गया है। इसके लिए विभाग द्वारा संशोधित पात्रता शर्तों के अधीन 6 वर्ष से 79 आयु के दिव्यांगों को 300 रूपए प्रतिमाह एवं 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 500 रूपए प्रतिमाह प्रति हितग्राही पेंशन की पात्रता होगी। सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अवर सचिव ने कलेक्टर, आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत सीईओ, उपसंचालक, जनपद पंचायत सीईओ एवं समस्त सीएमओ नपाध्यक्ष को पत्र लिखा है कि योजना अंतर्गत वर्तमान में दिव्यांगजन जो कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते है, उनको पेंशन प्रदाय किए जाने का प्रावधान है। इसके लिए दिव्यांग मप्र की मूल निवासी होना चाहिए। दिव्यांग की न्यूनतम आयु 6 वर्ष या उससे अधिक हो, दिव्यांग आयकरदाता न हो। दिव्यांग परिवार पेंशन प्राप्त न कर रहा हो। दिव्यांग बीपीएल का बंधन आवश्यकता नहीं हो तथा दिव्यांग अन्य कोई पेंशन योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर रहा हो, को पेंशन की पात्रता होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *