काकरोच और मच्छर मारने वाला स्प्रे हो सकता है प्राणघातक

काकरोच और मच्छर आदि कीड़े मकोड़े को मारने के लिए लोग हिट जैसे कीटनाशकों के स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं।इसको बनाने के लिए कैरोसिन ( मिट्टी का तेल) का इस्तेमाल होता है इसके गंध को निकाल दिया जाता है और इसमें कीटनाशक दवाओं को मिलाया जाता है इसके बाद एल पी जी द्वारा कम्प्रेस करके उसकी बाटलिंग की जाती है। स्प्रे कंटेनर मे भरा यह कीटनाशक इसके कारण ज्वालनशील होता है। एलपीजी की इस ज्वालनशीलता के कारण हिट जैसे कीटनाशकों के इस्तेमाल के समय यह ध्यान रखना जरूरी होता है कि आसपास कोई लौ न जल रही हो जैसे दीपक, अगरबत्ती और गैस चूल्हा आदि जलता हुआ न रहे नही तो स्प्रे करते ही आग पकड़ने का डर रहता है। जिस तरह से एलपीजी मे तेजी से आग लगती है उसी तरह से इन कीटनाशकों से लगती है और केन के फटने का डर होता है जिसके कारण यह प्राणघातक हो जाता है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *