वाहनों की सघन चेकिंग करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों पर रखें कड़ी नजर – जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने हनुमना स्थित मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की सीमा का किया निरीक्षण

रीवा 18 नवम्बर 2018. विधानसभा निर्वाचन 2018 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से संपादित कराने के उद्देश्य से जिले के अन्र्तराज्यीय सीमा में चेक पोस्ट बनाकर वाहनों के आवाजाही सहित अवैध शराब, नगदी, अस्त्र-शस्त्र एवं असमाजिक तत्वों पर विभिन्न माध्यमों से निगाह रखी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने आज उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे हनुमना चेकपोस्ट का निरीक्षण कर सीमा में की जा रही वाहनों की चेकिंग व अन्य कार्यवाही का मौके पर अवलोकन किया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदान कार्य की समाप्ति तक उड़नदस्तों, एसएसटी टीम एवं पुलिस द्वारा प्रमुख मार्गों, जिले व राज्य की सीमाओं पर जाँच चौकियां बनाकर नगदी अस्त्र-शस्त्र, गोला-बारूद, शराब व समाज विरोधी तत्वों की आवाजाही पर निगाह रखी जा रही है। अत: इन कार्यों में जो दल लगाये गये हैं वह पूरी मुस्तैदी के साथ जाँच करें तथा प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी करायें। उन्होंने अन्तर्राज्यीय सीमा में निगरानी के लिये लगाये गये सीसीटीवी की व्यवस्था को भी देखा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने वाहन चेकिंग व्यवस्था का अवलोकन कर संधारित पंजी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पूरी मुस्तैदी के साथ जाँच करें तथा किसी भी संदिग्ध वाहन व व्यक्ति पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने एसएसटी टीम द्वारा की जा रही कार्यवाही के बारे में पूँछताछ की। भ्रमण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे ने पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय सीमा में  की जा रही चेकिंग के विषय में विस्तार से जिला निर्वाचन अधिकारी को जानकारी दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *