रीवा निपनिया मार्ग में बीहर नदी पर बनेगा उन्नत पुल उद्योग मंत्री ने किया भूमिपूजन

रीवा शहर में निपनिया मोहल्ले में बीहर नदी पर बना पुल वर्षा के दिनों में अक्सर जलमग्न हो जाया करता था जिसके कारण निपनिया मोहल्ले के लोगों का शहर से सम्पर्क कट जाता था। अब बीहर नदी में 799.16 लाख रूपये की लागत से उन्नत पुल बनेगा। उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा निपनिया मार्ग में बनाये जाने वाले उन्नत पुल का भूमिपूजन करते हुए कहा कि रीवा शहर में इस पुल के बन जाने से लोगों को राहत मिलेगी तथा निपनिया व आसपास के गांवों का शहर से सम्पर्क वर्षाकाल में नहीं कटेगा। पुराने पुल को तोड़कर नया पुल बनाया जायेगा। यह पुल व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग को भी जोड़ता है। पुल निर्माण से आसपास के गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाओं का लाभ हर मौसम में मिलता रहेगा और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि रीवा को किसी भी मामले में पीछे नहीं रहने दिया जायेगा। रिंग रोड फेज 2 सिलपरा से अगडाल का कार्य 100 करोड़ रूपये की लागत से प्रारंभ होगा। इसके साथ ही बकिया टमस पुल, महाना नदी पुल व लिलजी नाले के संकरे पुल को भी 26 करोड़ रूपये की लागत से उन्नत किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने रीवा के चंहुमुखी विकास के लिये मंत्री जी को साधुवाद दिया। कार्यक्रम में तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग सेतु पीएस परिहार ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि जून 2019 तक पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा। कार्यक्रम का संचालन करते हुए देवन्द्र पाण्डेय बेधड़क ने कहा कि शहर वासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई। इस अवसर पर पचमठा आश्रम के स्वामी ब्रम्हचारी जी, पार्षदगण, मोहल्लावासी डॉ, संतोष पाठक, सोनु मुस्लिम सहित बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *