रीवा जिले मे 2000 कि.मी.प्रधानमंत्री सड़क संधारित होंगी
मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में रीवा जिले में लगभग 577 सड़कें एवं 2000 किलोमीटर सड़क संधारण अंतर्गत है ।प्राधिकरण द्वारा संधारण एवं स्वच्छता अभियान 15 सितंबर से 15 दिसंबर 2018 मार्गों का संधारण अभियान प्रारंभ किया गया। संधारण अभियान का शुभारंभ मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण रीवा के मुख्य महाप्रबंधक श्री यू व्ही सिंह द्वारा ग्राम सगरा में विधिवत शुभारंभ किया गया जिसमें संविदाकार, प्राधिकरण के इंजीनियर एवं में रीवा जिले के इकाई क्रमांक एक के महाप्रबंधक श्री आरके दवे एवं इकाई क्रमांक 2 के महाप्रबंधक श्री आरके तिवारी उपस्थित रहे ।संधारण अभियान 15 सितंबर 2018 से प्रारंभ था अभियान अंतर्गत जिले की प्रधानमंत्री सड़क योजना में निर्मित मार्गों का शत-प्रतिशत संधारण कार्य किया जावेगा। इस अवसर पर संविदाकार राम सज्जन शुक्ला , प्रमोद मिश्रा , सौरव सोहगौरा, रााम नाथ शुक्ला , तुलसीदास द्विवेदी एवं इकाई के सहायक प्रबंधक प्रकाश नारायण त्रिपाठी, दिनेश कुमार शुक्ला, एमएम मिश्रा एवं अन्य अधिकारी तथा संविदाकार उपस्थित रहे