जिनके परिश्रम की पराकाष्ठा से निखर रहा विन्ध्य और बढ रहा मध्यप्रदेश है

  (💐 उद्योग एवं खनिज मंत्री म.प्र.शासन श्री राजेन्द्र शुक्ल के जन्मदिन पर  विशेष 💐)

जिनके परिश्रम की पराकाष्ठा से निखर रहा विन्ध्य और बढ रहा मध्यप्रदेश है

17 अगस्त 1964 को रीवा मे प्रसिद्ध संविदाकार,   सेतुशिल्पी ,  समाजसेवी आदरणीय भैया लाल शुक्ला तथा श्रीमती विद्या देवी के द्वितीय पुत्र के रुप में आपका जन्म  हुआ। आप की माता जी स्वर्गीय श्रीमती  विद्या देवी
अत्यधिक धर्मपरायण महिला थीं । विपरीत से  विपरीत  परिस्थितियों में पूरी  बुलंदी के साथ खड़े रहने का गुण जहां आपने अपने पिता से पाया तो करुणा, धर्मपरायणता तथा मानवता का गुण आपको अपनी माता जी से उत्तराधिकार के रूप में प्राप्त हुए।आपकी जीवनसांगनी  श्रीमती  सुनीता शुुुक्ला  आपकी शक्ति हैं ।आप प्यारी प्यारी दो बेटियों और प्यारे     से     एक    बेेेटे   के पिता हैं।
आज की पी .के. स्कूल तब की मोंटेसरी स्कूल कहलाती थी जहां आप की प्रारंभिक शिक्षा हुई। इसके बाद मॉडल स्कूल तथा   इंंजीनिरिंंग  कॉलेज से आपने  सिविल इंंजीनिरिंंग की शिक्षा प्राप्त की ।छात्र राजनीति में आप ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और आप  इंंजिनिरिंंग  कॉलेज के अध्यक्ष रहे। इंजीनिरिंंग शिक्षा के बाद आप अपने पुश्तैनी व्यवसाय संविदाकारी में कई वर्षों तक सक्रिय रहे ।आपने कई बड़े प्रोजेक्ट अपनी देखरेख में पूर्ण कराएं ।संंविदाकार के साथ-साथ आप राजनीति में सदैव सक्रिय रहे ऐसा भी समय  जब आप पूर्ण रुप से राजनीति में सक्रिय होकर समाज सेवा में रत हो गए।
2003 से लगातार आप रीवा से विधायक का प्रदेश की भाजपा सरकार में कद्दावर मंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं आवास-एवं-पर्यावरण ,विधि विधायी, वन, खनिज व ऊर्जा, जनसंपर्क ,उद्योग, नवकरणीय ऊर्जा, प्रवासी भारतीय जैसे विभागों का उत्तरदायित्व संभाल  चुके हैं  ।  वर्तमान में आप उद्योग एवं खनिज मंत्री के रूप में प्रदेश की सेवा कर रहे हैं। आप जितना दिखने  मेे सुंदर हैं उतने ही मन केे भी  सुंदर हैं। कॉलेज के समय में जहां आप को किसी हीरो से कम नहीं समझा जाता था वहीं  आज आप  अपने राजनीतिक जीवन में यथार्थतः  हीरो हैंं। आप सदैव ही गंभीर स्वभाव के रहे हैं आपने अपने पैसे और पद का कभी दुरुपयोग नहीं किया ।सकारात्मकता और लोगों की मदद करने का आपका स्वभाव हमेशा से रहा है ।विश्वसनीयता आपकी सबसे बड़ी पूंजी है आज भी लोग आपको इन्हीं गुणों के कारण पूर्ण विश्वास के साथ अपना रहे हैं ।आपने जो भी कार्य करने का ठाना है उसे पूरा करने का उच्चतम स्तर तक प्रयास और प्रयास को पूर्णता में बदला है। परिश्रम की पराकाष्ठा आपका  ध्येय वाक्य बन  चुका है ।धीर गंभीर मृदुभाषी स्वभाव सकारात्मक सोच ने  रीवा  ही नहीं प्रदेश की जनता को आपका मुरीद बना दिया है ।आज प्रदेश के सबसे लोकप्रिय मंत्री के रूप में  आप जाने जाते हैं लेकिन इस लोकप्रियता ने आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी का दायित्व भी सौंपा है।
प्रत्येक व्यक्ति जो भी आप के संपर्क में आता है या किसी परेशानी में होता है आपसे मदद सहयोग की आशा  रखता है ।आप भी सदैव जन की आशा आकांक्षा में खरा उतरने का पूरा प्रयास करते हैं ।
जब पूरे देश में राजनीति में अपराधीकरण की पीड़ा का प्रगटीकरण हो रहा हो ऐसे दौर में रीवा को आप जैसा संत तुल्य नेतृत्व मिलना वाकई किसी  चमत्कार से कम नहीं है ।
परम आदरणीय दीनदयाल जी उपाध्याय के अंत्योदय विचार धारा का मूर्त रूप आपके स्वभाव से प्रकट होता है ।मंत्री बनने के पहले और बाद में भी दोनों ही परिस्थितियों में आपका समाज में उच्चतम स्थान रहा है धन वैभव पद-प्रतिष्ठा आपके पास सदैव रही है आपने इसे अपने स्वभाव से जनता की सेवा में सहायक बना दिया है ।आपके सामने गरीब से गरीब व्यक्ति पूरी आत्मीयता और विश्वास के साथ अपनी बात कहने का सामर्थ आपके स्नेही स्वभाव के कारण रख सकता है। विपरीत से विपरीत परिस्थितियों को आप मुस्कुराकर पार कर लेते हैं ।पहली बात तो आप नाराज नहीं होते कभी अगर  नाराज हुए भी तो बड़े संयमित तरीके से।
बदला लेने की प्रवृत्ति का आप में सर्वथा अभाव है। अपनी सुरक्षा करना प्रकृति का नियम है लेकिन आप कभी बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते आपका कथन है कि सब अपने हैं बदला किससे।
कुछ समय पहले एक घटना घटी कुछ विरोधी विचारधारा वाले राजनीतिक दलों ने एक जुलूस निकाला जुलूस को निश्चित मार्ग के विपरीत आपके अमहिया आवास की तरफ से वह लोग ले गए शामिल कुछ शरारती तत्वों ने आप के मकान की तरह पत्थर उछाल दिया जिससे आपके निवास की खिड़की का एक बड़ा कांच टूट गया आप भोपाल में थे आप के निवास में कार्यरत कर्मचारियों ने आप को इसकी सूचना दी और संबंधी जनों के खिलाफ FIR करने की बात कही आपने उन्हें मना कर दिया ।अपने कर्मचारियों को आपने कहा कि कांच दूसरा लगवा लो बदला किसी बात का हल नहीं है। कुछ समय बीता उन्हीं विरोधी लोगों ने आप से माफी मांगी वह भी आपके इस स्वभाव के कायल हो गए ।आप अपने स्वभाव से लोगों को जोड़ते हैं तोड़ते नहीं ।आपके स्वभाव में एक अद्भुत तादात्म  है आप एक और जहां बहुत बड़े बड़े प्रोजेक्ट को मूर्तरूप देने का स्वप्न देखते हैं तो दूसरी ओर गरीब से गरीब व्यक्ति का कैसे कल्याण हो इस दिशा में कार्य करते हैं ।आपके द्वारा अभी तक किए गए कार्य  इसका प्रमाण हैं ।जमीन से लेकर आसमान तक आप उन कार्यों को अमलीजामा पहना रहे हैं चाहे गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास ,मुख्यमंत्री आवास  हो या फिर नये कलेक्ट्रेट जैसा भवन ।विकास कार्यों की एक लंबी फेहरिस्त है ।बाणसागर ,बाईपास, बस स्टैंड ,झरिया पुल ,विवेकानंद प्रतिमा, कलेक्ट्रेट, खनिज कार्यालय ,वन विभाग कार्यालय, टाइगर सफारी, रानी तालाब, चिरहुला तालाब ,जिला चिकित्सालय ,सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम ,माखनलाल चतुर्वेदी संचार एवं पत्रकारिता विश्वविद्यालय, रिंग रोड, रीवा हनुमना रोड ,सौर ऊर्जा प्लांट, रेलवे ओवरब्रिज ,फ्लाईओवर ,सरकारी स्कूलों का उन्नयन तथा नवीन भवन, औद्योगिक विस्तारीकरण, बिजली उत्पादन ,लोकास्ट एयरपोर्ट निर्माण ,ओपन जिम, रिवरफ्रंट पचमठा का विकास, सोलर लाइट ,गांधी हॉस्पिटल के सुचारु संचालन में मदद ,नया नगर निगम भवन, विंध्य महोत्सव ,विंध्य रिट्रीट ,नये व्यावसायिक संस्थान ,कुलपति निवास ,पिछले कुंभ का बेहतरीन कवरेज ,पत्रकार कल्याण योजनाएं ,प्रदेश को उद्योग प्रिय प्रदेश बनाना ,नवीन एवं नवकरणीय तथा ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना ,बसामन मामा मंदिर निर्माण ,गोवंश अभ्यारण निर्माण, बसामन मामा पर्यावरण पुरस्कार ,गौशाला, अटल कुंज, स्टेडियम से करहिया मार्ग, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट ,सामुदायिक भवन, सीवर लाइन, सड़कों का जाल, मीठे जल की व्यवस्था, वाटर फिल्टर प्लांट, गरीबों के लिए आवास, स्पोर्ट कांप्लेक्स ,अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण हॉस्टल ,पर्यटन ,पर्यावरण, रोजगार की दिशा में कार्य,  सब्जी तथा फल मंडी का निर्माण ,स्वास्थ्य शिक्षा सड़क बिजली पानी कानून व्यवस्था सामाजिक न्याय आर्थिक न्याय सुचिता की राजनीतिक ,गाय ,गरीब और गंगा जैसी बीहर नदियों के उत्थान का कार्य। आपके द्वारा किए गए और किए जा रहे कार्यों की लंबी फेहरिस्त है।
हम यहां  कुछ कार्यों की संक्षेप मे चर्चा कर लेते हैं:-

बाणसागर बांध की पूर्णता तथा इसकी जीवनदायिनी नहरों से विन्ध्य का कायाकल्प

14 मई 1978 को इस बांध की आधारशिला जनता पार्टी की सरकार के दौरान प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने रखी थी योजना को 10 वर्ष में पूरा होना था लेकिन इस   विन्ध्य  की जीवनदायिनी परियोजना को पूर्ण होने की वजाय बंद करने की बता होनेे लगी थी ।आप जब पहली बार 2003 में भाजपा से रीवा के विधायक चुने गए प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो आपने मुख्यमंत्री जी के सामने केवल एक मांग रखी की विन्ध्य की इस जीवनदायिनी बाणसागर परियोजना को पूर्ण करा दिया जाए। जिससे सूखे की मार झेल रहा है यह क्षेत्र पानीदार हो जाए यहां के किसानों के साथ सभी को एक समृद्ध जीवन मिल सके क्योंकि सिंचाई के अभाव से खेती का बुरा हाल था रोजगार के कम साधन थे पलायन यहां से काफी हो रहा था भाजपा सरकार ने आपका मान रखा है और ताबड़तोड़ काम हुआ ।

भारत रत्न  प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के कर कमलों से  25 सितंबर 2006 को  इस बाध का     लोकार्पण  करा दिया गया ।यह कार्य क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने वाला था ।गांव गांव आपने नहरो का जाल बिछा दिया। सूखे जलाशयों में पानी भरवाया पूरे क्षेत्र का जलस्तर बढ़ा जहां खेतीकिसानी पानी के अभाव से दूर हो गई थी आदमी के पीने के लिए पानी उपलब्ध नहीं हो रहा था वहां जानवरों की कौन बात करें पशुपालन लगभग समाप्ति की ओर था वहां बाणसागर के पानी ने पूरे क्षेत्र में नए जीवन का संचार किया है ।उत्पादकता बड़ी है किसानों की आय बढ़ी है पलायन रुका है जो शासकीय कर्मचारियों व्यापारी भी रीवा छोड़कर इंदौर और भोपाल में घर बनाने लगे थे उन्होंने भी फिर से रीवा की तरफ रुख किया पूरे क्षेत्र में पर्यावरण में एक नया सुधार आया है आप एक कुशल योजनाकार है इसलिए आपने पहले क्षेत्र में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की देश लगातार देश में कुल उत्पादन के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहा है और किस करना पुरस्कार प्राप्त कर रहा है इस पुरस्कार में विंध्य ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और उस योगदान को देने लायक बनाया है इस बाणसागर बांध उस की जीवनदायिनी नेहरू ने आप की दूरदृष्टि दृढ़ निश्चय और लोगों की भलाई की दिन रात सेवा वाली सोचने पूर्ण कराया प्रदेश में 2003 से लेकर 2017 तक कृषि उत्पादन में एक नई क्रांति आई गेहूं का जहां 2003 में 49.23 लाख मीट्रिक टन होता था 2017 में 219 लाख मीट्रिक टन हुआ धान 10.3 2 लाख मिट्टी 10 से बढ़ाकर 80.987230 चेतन दलहन 34.88 क्लॉक मीट्रिक टन से 91.6 900000 मीट्रिक टन तथा तिलहन 56.24 लाख मीट्रिक टन से 69.3 600000 मीट्रिक टन हो गया है और इस प्रगति में विंध्य तथा इस बाणसागर परियोजना का महत्वपूर्ण योगदान है आज प्रदेश की वार्षिक कृषि विकास दर 18.8% से ज्यादा की है इस प्रगति में इस बार बाद में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैबायपास फ्लाईओवर सड़कों का उन्नयन एवं विस्तारीकरण

लड़ के क्षेत्र मैं अभूतपूर्व प्रगति हुई बड़े वाहन भी रीवा शहर के अंदर से जाते थे और उसका परिणाम रहता था हमें किसी ना किसी परिवार के सदस्य का एक्सीडेंट के कारण के बीच से चले जाना या अपाहिज हो जाना शहर के अंदर की सड़क यमराज का रूप धारण कर चुकी थी यातायात का दबाव इतना ज्यादा बढ़ गया था अफसरों को रोका नहीं जा सकता था मैं चालकों की लापरवाही और इजाफा कर देती थी मैं पहले ही कार्यकाल में यह प्रयास किया कि रीवा का प्रस्तावित बाईपास निर्मित हो जाए जिससे बड़े वाहन शहर के बाहर से जाने लगे और शहर के अंदर यातायात का दबाव कम हो जाए विवाह को एक और बड़ी सौगात थी उन परिवारों के लिए सुरक्षा कवच था जिसका कोई न कोई सदस्य इन सड़कों भगवान के लिए इस्तेमाल कर रहा था रीवा से हनुमना सड़क आज कार्य अवस्था में है रीवा से चाकघाट सतावेला से सतना की सड़क आदि बन चुकी है अब की बात रही कि संविदा कार्यों की आपसी कलह के कारण कुछ समस्या आई मुझे भी आपने मैं पहले से ठीक कर लिया है अगले वर्ष तक यदि सड़क हो जाएंगे रीवा से रतहरा तक चौराहा का छक्का प्रीति फोरलेन सड़क बननी है शहर के अंदर जल भराव के कारण सड़क खराब होती हैं कंक्रीट सड़क इलाज रीवा से सिरमौर रोड भी 165 करोड़ की लागत से फोर लाइन निर्मित होगी रीवा से वाया मझियार सिरमौर तक सड़क का कार्य प्रगति पर है शहर के अंदर सड़कों का जाल लगभग बीत चुका है वहीं निर्माण कार्य शेष रहता है जहां नई बसाहट है मोर रोड स्टेडियम के पास से करहिया मंडी तक नई सड़क निकल चुकी है नदी में पुल बन चुका है यह सड़क इस क्षेत्र में रीवा के नए विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और चौराहे का फ्लाईओवर अग्रसेन जी सदा सुखी की तर्ज पर कराए गए निर्माण है यह निर्माण कराया गया होता पाया की भयावहता का अंदाजा सतह लगाया जा सकता है रीवा रेलवे मोड़ तिराहे पर रेलवे ओवरब्रिज का कार्य प्रारंभ हो चुका है अभी तक होता यह था कि पहले रेल लाइन बस्ती थी उसके बरसों बाद कभी रेलवे ओवरब्रिज बनता था जगह तो आज भी ओवर ब्रिज नहीं बने आप जैसा दूर दृष्टि रखने वाले नृत्य किस दिशा में पहले ही कार्य प्रारंभ करा दिया अब तक रेल लाइन बिछेगी उसके पहले रेलवे ओवर ब्रिज बन चुका होगा हाय आपका शुभम संचालन संभव रहेगा रेलवे ओवरब्रिज त्रिभुज है यह तो सतना रीवा की और सीधा तथा एक भुजा इसकी रेलवे स्टेशन की तरफ रहेगी रेलवे स्टेशन की तरफ का आवागमन भी निर्बाध रुप से होता रहे बस स्टैंड के पास भी इसी तरह का त्रिभुज युवा निर्मित होगा टेंडर हो चुका है आज के बाद यह भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा सीधी भुजा रीवा से मनगवां की ओर रहेगी एक भुजा शहडोल रोड की तरफ इसके यातायात के दबाव को कम करने में बहुत मददगार होगी वैसे तो सैकड़ों पुल-पुलियों का निर्माण आपके माध्यम से हो चुका है चाहे झरिया पुल का उन्नयन हुआ हो चाहे निपनिया पुल का उन्नयन होने वाला है अपने हमेशा विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है रतहरा से शिल्पा रिंग रोड का व्रत है तो सही परा से चौराहा का हवाई पट्टी की तरफ रिंग रोड का निर्माण कार्य अभी सो चुका जिसका कार्य बरसात के बाद प्रारंभ हो जाएगा प्रदेश स्तरीय सड़कों के निर्माण में बेला से लखनादौन तक की फोरलेन का शरीर का निर्माण द्वितीय गति से चल रहा है जिस तरह से केंद्र में सड़क एवं परिवहन मंत्री श्री नितिन गडकरी का कार्य है उसी तरह से निर्माण के क्षेत्र में यहां आपका कार्य हमें चारों तरफ सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है आप अपने भाषणों में हमेशा कहते हैं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति से एक बार उन्होंने कहा कि आप अमीर हैं इसलिए आपके यहां की सड़के अच्छी है अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा नहीं सारी सड़के अच्छी हैं इसलिए अमीर प्रदेश की सरकार इसी सोच के साथ आगे बढ़ रही है और विंध्य में आपने इस कार्य को आगे बढ़ाया है

रानी तालाब का ऐतिहासिक सुंदरीकरण
3 साल से रीवा रानी तालाब के मेल में स्थित मां काली की प्रतिमा यहां के लोगों की आस्था का केंद्र रही है आस्था के केंद्र में राजतंत्र के समय बघेल वंश की रानी द्वारा तालाब का निर्माण कराया गया था आस्था भक्ति और विश्वास का यह केंद्र कालांतर में इतना प्रदूषित हो गया कि इस तालाब में पानी की जगह केवल प्रकाश कीचड़ रह गया था मेवाड़ पर लोगों ने अतिक्रमण कर कर अपने-अपने घर बना लिए थे इनके घरों से निकलने वाली सारी गंदगी का प्रवाह किसी तालाब पर था मां भगवती पर आस्था रखने वाले और युवा के वासियों के लिए बड़ा ही पीड़ादायक था जैसा की सर्वविदित है कि आपकी माता श्री एक अत्यधिक धर्मपरायण महिला थी और वह लगभग प्रतिदिन मां भगवती के दर्शन करने आती थी उनके समय का भी तालाब आपने देखा था और उदारीकरण के पहले के वर्षों तक इस की क्या स्थिति हो गई थी उसे भी आपने देखा है आप पहला चुनाव जीतकर ही मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री बना दिए गए थे रीवा की प्यारी जनता ने अपने लाडले मुन्ना को 50000 से ज्यादा मतों के अंतर से विजई बनाकर राजधानी भेजा था आपके पास आवास एवं पर्यावरण विभाग का दायित्व था झील संरक्षण योजना के तहत आपने रीवा के रानी तालाब का कायाकल्प करने का बीड़ा उठाया हम कठिन था लगभग असंभव की स्थिति वाला हिना कहते हैं कि साफ नीति और नेक नियती हो तो ईश्वर भी मदद करता है और यह तो साक्षात मां भगवती की सेवा थी उनके परिवार का सुंदरीकरण था मां भगवती ने अपना आशीर्वाद दिया और बाधाओं को पूरा करते हुए रानी तालाब का ऐसा सौंदर्यीकरण हुआ कि यह रीवा का एक नया पर्यटन कल बंद करूंगा सफल होने के साथ ही पर्यटन के स्थल के रुप में भी है लोगों को अपनी ओर लुभाने लगा है कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह सुंदरीकरण नए कार्यों के लिए देश में उदाहरण Aashiqui और गैर शासकीय स्तर पर कहा जाता है कि अगर रीवा में रानी तालाब का सुंदरीकरण हो सकता है इसमें किसी भी तालाब का सुंदरीकरण हो सकता है इस ऐतिहासिक तालाब का संरक्षण संवर्धन एवं सुंदरीकरण तथा मां भगवती के नवनिर्मित भव्य विशाल मंदिर का निर्माण अपने आप में आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अविस्मरणीय कार्य ऐसे हैं कि कुछ कार्य देवी प्रेरणा से होते हैं यह कारण भी ऐसा ही है कई करोड़ की लागत से सजा सांवरा मां भगवती का मंदिर और तालाब की धर्मपरायणता सेवा भाव की यशगाथा को अमर रखने का कार्य रानी तालाब की तरह ही चिरहुला तालाब का भी भव्य सुंदरीकरण किया गया है भगवान बजरंगबली का चिरहुला स्थिर मंदिर पूरे बिंदकी श्रद्धा का केंद्र है तालाब भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा था अपने इसका भी जीर्णोद्धार कराकर एक और बहुत बड़े पुण्य का कार्य किया है विक्रम में रतहरा तालाब का भी संरक्षण और संवर्धन किया जाएगा यह कार रीवा के आज के लिए अविस्मरणीय कार्य

महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफा
री

 सफेद बाघ रीवा राज्य की वैश्विक पहचान है ।विन्ध्य जहां महान गायक तानसेन बुद्धि सम्राट बीरबल सरस्वती पुत्र बाणभट्ट की स्थली होने का गौरव प्राप्त करता है तो विश्व को सफेद बाघ से परिचय कराने वाला यह रीवा अपने इस अद्भुत प्रकृति की देन के लिए भी जाना जाता है 27 मई 1951 को एक सफेद बाघ शावक महाराज मार्तंड सिंह द्वारा पकड़ा गया था क्या नाम होने मोहन रखा था BP संतति आज पुरे दुनिया में सफेद बाघ के रूप में है लेकिन पूरी दुनिया को सफेद बाघ बस्ती से रोमांचित करने वाला बिंद जब 1976 में रीवा में रहे विराट नामक सफेद बाघ की मृत्यु हो गई तो सफेद बाघ बंद हो गया 1976 के बाद 2015 तक रीवा सफेद बाघ की कहानी कहने वाला बनकर रह गया था इतने वर्षों तक यह क्षेत्र अपने इस अद्भुत अनुपम दिन से वंचित रहा आपने अपने मन में शुरू से ही इस बात ठान लिया था कि हमारा गौरव हमारी मातृभूमि फिर से आना चाहिए आपको मध्य प्रदेश सरकार में वन मंत्री का उत्तरदायित्व मिला और आप शाम की पराकाष्ठा के साथ लग गए अपने इस सपनों को साकार करने में विकल्प की दृढ़ता और परिश्रम की पराकाष्ठा थी की इन फरवरी 2012 को रीवा से लगे मुकुंदपुर के मध्य प्राकृतिक जंगल में वाइट टाइगर सफारी निर्माण का भूमि पूजन संपन्न हुआ कार सपने के साकार होने का वह दिन भी आ गया जब वाइट टाइगर सफारी का निर्माण इस स्तर का हो गया कि वहां सफेद बाघ आ सकें 9 नवंबर 2015 को मोहन के वंशज के रूप में विंध्या नाम की बाघिन ने मुकुंदपुर मार्गी वाइट टाइगर सफारी में पूर्वजों की जन्मभूमि पर अपने पैर रखे 40 वर्षों के इंतजार के बाद यह दिन आया था पूरा दिन अपनी पहचान की स्वागत पर उमड़ पड़ा था धीरे-धीरे और जानवर आए और 3 अप्रैल 2016 को इस वाइट टाइगर सफारी का लोकार्पण प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ उन्होंने सदैव रीवा के इस सपूत का पग पग पर साथ दिया है आज वाइट टाइगर सफारी हमारी पहचान के साथ पर्यटन तथा रोजगार का भी एक मुख्य केंद्र बन गया है हजारों की संख्या में प्रतिदिन यहां पर्यटक आते हैं देश-विदेश से पर्यटक यहां आने लगे हैं वाइट टाइगर सफारी विश्व में रीवा की एक नई पहचान बन गई है दुनिया में कहीं भी प्राकृतिक जंगल में इस तरह से सफेद बाघ घूमते हुए नहीं मिलते भागीरथ कार्य में कठिनाइयां तो बताएं हिना अपने धन की प्राप्ति के लिए पक्के श्री शुक्ला ने उन सभी बाधाओं को दरकिनार करते हुए अरविंद के गौरव और पहचान को उनकी मातृभूमि में लाने यादगार कार्य में सफल रहे

नया बस स्टैंड तथा क्षेत्र का विकास

रीवा के बढ़ते स्वरूप और यातायात के दबाव को देखते हुए एक नए बस स्टैंड की आवश्यकता थी संतोषी सदा सुखी की तर्ज पर आपने कार्य किया और एक नए बस स्टैंड का सामान में निर्माण कराया इसके आसपास व्यावसायिक कांप्लेक्स का भी निर्माण हुआ यह विकास निर्माण कार्य रीवा के विकास में अपना योगदान दे रहा है से जहां एक नए व्यवसाय क्षेत्र का विकास हुआ है वही शहर के इस भाग से आने वालों को सुविधा प्राप्त हुई क्षेत्र में अब बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए एक फ्लाइओवर भी निर्माणाधीन हो रहा है

ए विवेकानंद प्रतिमा तथा पार्क

कथनी और करनी में एकरूपता होनी चाहिए स्वामी विवेकानंद जहां युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं वहीं भारत को परम वैभव तक पहुंचाने वाली एक सोच भी है देश स्वामी जी की 150वीं सती मना रहा था ने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा काले चौराहे के पास स्थापित कर आई इससे युवाओं के प्रेरणा स्रोत की प्रतिमा से उन्हें प्रतिपल मार्गदर्शन प्राप्त होता रहे आज यह पाठ तथा प्रतिमा लोगों के आकर्षण का केंद्र है स्वामी जी की यह प्रतिमा मध्य प्रदेश की सबसे ऊंची अष्टधातु की प्रतिमा है तथा इसे रीवा के ही मूर्तिकार बावनी परिवार द्वारा बनाया गया है उठो जागो और तब तक न रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए की प्रेरणा देने वाली यह प्रतिमा अपनी सुंदरता के लिए भी प्रसिद्ध है शाम यहां शहरवासी घूमने आते हैं छात्र प्रेरणा पाते हैं अभी हाल के ही दिनों में आपने यहां पर पंजिम के उपकरण लगवा दिए हैं जहां लोग व्यायाम करते हुए मिलते हैं बूढ़े क्या जवान सभी यहां अपनी सेहत के अनुसार दायम करते हुए मिल जाते हैं चल व्यायाम के साथ मनोरंजन का भी एक अच्छा स्थल है चारों तरफ खूबसूरत हरियाली है जहां लोगों को सुकून मिलता है

नया कलेक्ट्रेट तथा अन्य शासकीय भवन

विवाह का नया कलेक्ट्रेट भवन देश में सबसे खूबसूरत कलेक्ट्रेट भवनों में से एक है ने कलेक्ट्रेट भवन को ऐतिहासिक रूप से संरक्षित करना तथा वर्तमान और शैतान का अनुभव अनुरूप नवीन कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण कराना आपकी सकारात्मक आशावादी सोच का परिणाम आज की युवा पीढ़ी देश के संस्थानों की तुलना विदेशों के संस्थानों से करती ऐसे में यह कलेक्ट्रेट भवन उन सभी वर्तमान मांगों को पूरा करता है जिसकी कल्पना की जा सकती बहुत ही सुंदरता के साथ निर्मित यह भवन रिकॉर्ड समय में निर्मित हुआ है आपकी एक सबसे अच्छी आदत है कि आप जिस कार्य का भूमि पूजन करते हैं उसका लोकार्पण भी तय समय पर हो भूमि पूजन के दिन से ही प्रयासरत हो जाते हैं अरे के भूमि पूजन आप लोकार्पण की जिम्मेदारी को भी ले लेते हैं इसी का परिणाम है कि आज नवीन कल विवाह की एक नई पहचान प्रधानमंत्री थे तो इस विभाग की आवश्यकताओं के अनुरूप भवनों का निर्माण कराया आप खनिज एवं उद्योग विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं तो इस विभाग के भी नए भवनों का निर्माण कराया है आज प्रदेश के पूरे जिलों में नए खनिज कार्यालय कार्य सभी विभागों के कार्यालयों की बेहतरी के लिए भी काम किया है रीवा में खनिज कार्यों के अनुसंधान के बहुत ही सुंदर भवन आपने पढ़ कर आया है कार्यालय से कार्यकुशलता बढ़ती है जो कार्यालय में काम करते हैं उनकी तथा जो कार्यालय में काम से आते हैं उनकी भी मनुष्य संपूर्ण रहती है कार्यस्थल में वातावरण का प्रभाव कार्य पर पड़ता है इसको देखते हुए आपने कार्यालयों को आधुनिक कराने का कार्य किया है

कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम

2 जून 2008 18 को इसका जून 2018 को इसका उद्घाटन कब और परिवार के हाथों हुआ
द ग्रेट शो में राज कपूर के नाम से ऑडिटोरियम बनाकर अपने इतिहास को वर्तमान से मिलाने का काम किया है संता की कुछ वर्ष पहले जब रीवा राज्य था यहां के आईजी पुलिस के रूप में स्वर्गीय श्री करतार नाथ मल्होत्रा अपनी सेवाएं दे रहे थे जहां कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम बना है वहीं पर उनका सरकारी आवास हुआ करता था मित्रता के बाद यह रीवा एसपी का निवास रहा है सारनाथ मल्होत्रा की बेटी कृष्णा मल्होत्रा की शादी भारतीय थिएटर तथा सिनेमा की जानी मानी हस्ती पृथ्वीराज कपूर के बड़े बेटे राज कपूर के साथ राम भाई 1946 को इसी बंगले में हुई थी यहीं पर मुंबई से राज कपूर जी की बारात आई थी मशहूर अदाकारा प्रेमनाथ राजेंद्र नाथ कृष्णा जी के भाई थे तरह यह स्थान कला प्रेमियों का स्थल रहा है ओके कलाप्रेमियों समाजसेवियों को एक अच्छे ऑडिटोरियम की आवश्यकता बहुत वर्षों से थी और यह मांग राजेश शुक्ला के कार्यकाल में ही पूर्ण हुई अपनी शादी तो dm का नाम महान कलाकार राज कपूर जी के नाम पर रखने का निर्णय लिया राज कपूर जी का संबंध यहां कृष्णा मल्होत्रा जी के कारण से हुआ मेरा अपने कृष्णा जी को समर्पित करते हुए इसका नाम कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम करने का निश्चय लिया प्रदेश सरकार ने अपनी हरात्मक सेट पर प्रदान की पूजन के अवसर तथा लोकार्पण के अवसर पर श्री राज कपूर जी के जेष्ठ पुत्र श्री राधे रतापुर जी रीवा आए थे लोकार्पण अवसर पर आपके साथ हुमा चोपड़ा जो कृष्णा कपूर जी की छोटी बहन है जिनका जन्म लिया मैं इसी बंगले में हुआ था एक पति मशहूर खलनायक प्रेम चोपड़ा नाथ जी के पुत्र किशन मल्होत्रा और उनकी पत्नी साथ कई फिल्मी हस्तियां रीवा आई थी निर्माण से जहां रीवा के कला प्रेमियों को अत्याधुनिक स्तरीय मंच प्राप्त हुआ है वही रीवा देश विदेश स्तर पर ब्रांडिंग ग्रुप में प्रचार मिला है प्रतिवर्ष राज कपूर जी के अमृत न्यू को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया है कपूर परिवार के सदस्यों के साथ भूल के भी सितारे मल्होत्रा यहां फिल्म निर्माणों भावना की तलाश कर रहे हैं क्षेत्र ताश के साथ रोजगार के अन्य साधन स्रोतों का विकास भी हो सके शीशा स्टोरी आम का लोकार्पण हुआ है कोई ना कोई कार्यक्रम यहां पर लगातार हो रहा है इस भरी दुनिया में आता है इसके निर्माण के सूत्रधार रीवा विधायक मध्यप्रदेश शासन के उद्योग एवं खनिज मंत्री शुक्ल की तारीफ किए बिना नहीं रहता
रीवा में नए नगर निगम भवन का भी निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है उसके लोकार्पण पश्चात जहां अभी नगर निगम कार्यालय लग रहा है वह भी राजतंत्र के समय की नाट्यशाला है मंत्री ने उसके भी संरक्षण को प्राथमिकता के साथ करने का संकल्प लिया हैसुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा जिला चिकित्सालय
रीवा जिला चिकित्सालय आज अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्यरत है 3 महीने के अंदर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण भी होने जा रहा है बसंती पूरे बिंद के लिए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी सौगात है 50 करोड़ की कीमत से ज्यादा की लागत से निर्मित हुआ यह हॉस्पिटल 6 मंजिला है 64 बिट के इस हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी यूरोलॉजी यूरोलॉजी भौजी बालाजी TVS संबंधित स्वास्थ्य विधाएं प्राप्त होगी के लिए यह बड़ी सौगात है रीवा सीधी सिंगरौली उमरिया सतना पन्ना आदि के मरीज यहां आएंगे गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज इंदौर-भोपाल मुंबई दिल्ली नागपुर जैसे शहरों की तरफ जाते हैं लोकार्पण के पश्चात उनको रीवा में भी यह सुविधा मिलने लगेगी चल के पास ही आवासीय भवनों का निर्माण होना है यह 18 मंजिला भवन होंगे यह निर्माण अभी तक का सबसे ऊंचा निर्माण होगा इसके साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी इस दिशा में बहुत काम किया है रीवा में प्राप्त हो रही सुविधाओं के कारण फिर सेक्टर ने यहां कई नए हॉस्पिटलखुले हैं रीवा के लोगों की स्वास्थ्य सुविधा में रक्षारीवा अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा संयंत्र
मध्य प्रदेश शासन के ऊर्जा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग का दायित्व संभाला है आज प्रदेश में गांव को 24 घंटे बिजली उपलब्ध है इसका श्रेय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में आपको ही जाता है देश में मध्य प्रदेश गुजरात के बाद दूसरा ऐसा राज्य बना था जहां पर बिजली की उपलब्धता सर प्लस तथा 24 घंटे अवैध रूप से उपभोक्ताओं को मिलना प्रारंभ हुई जब मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश को 24 घंटे बिजली देने की सोच ली तो उन्होंने अपने अन्य साथियों से भी इस संबंध में सलाह लें उनके अन्य साथियों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ऐसी घोषणा मत कीजिए जो पूरी ना हो सके यह बहुत कठिन कार है मंत्री जी ने राजन शुक्ला जी से इस संबंध में बात की तो आपने कहा कार्य कठिन जरूर है लेकिन असंभव नहीं आपने असंभव से लगने वाले कार्य को संभव कर दिखाया आज प्रदेश अंधेरे के कलम से निकलकर उजाले की ओर है प्रदेश बिजली उत्पादन में सर प्लस स्टेट है 2003 में जहां 29 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाला यह प्रदेश था यार 17 तक पादन क्षमता 18364 मेगावाट तक हो गई है स्थिति ऐसी है कि अगले 30 वर्षों तक की मांग अनुसार विद्युत उपलब्धता की व्यवस्था प्रदेश में है देश में खेती के लिए 10 घंटे तथा घरों के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध है इसके साथ आपने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया है रीवा के गुड़ के पास बुधवार में 750 मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र का आदत हो चुका है लोकार्पण देश के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होना प्रस्तावित है यह निर्माण भी आपके परिश्रम की पराकाष्ठा के दिवाकर का ही परिणाम है देश ही नहीं विश्व के इस बड़े सोलर प्लांट के निर्माण में बड़ी बाधा आई लेकिन आप बाधाओं से विचलित हुए बिना अपने दे में लगे रहे यह कार रीवा विंध्य प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाला है पूरा विश्व पर्यावरण खतरों से जूझ रहा है प्रदूषण रहित विकास चाहता है तब आपने ग्रीन एनर्जी के इतने बड़े अरे को मूर्त रूप दे दिया है शाम मानव क्या संपूर्ण मानव जगत ऋणी रहेगा क्योंकि आपने अपने कार्यकाल के दौरान सौर ऊर्जा को अत्यधिक लोकप्रिय बनाने का कार्य किया है ऊर्जा उत्पादन में दंड लगता था आपने ऐसी व्यवस्था बनाई कि सरकारी संस्थान या व्यक्ति भी बिजली बनाने क्यों उपयोग के बाद बची बिजली को सरकार को भेज सकें ना कीजिए कि पिछली सरकारों ग्राफ जनरेटर से ही बिजली पैदा करते थे तो वह गैरकानूनी थी आज आप अपनी बिजली पैदा करिए और सरकार को दीजिए यह कानून का परिणाम यह रहा कि गांव की खेतों में सौर ऊर्जा का उत्पादन प्रारंभ हुआ के लिए सोलर पंप मिलने लगे और रीवा में 750 मेगा वाट का सौर ऊर्जा प्लांट स्थापित हो गया प्लांट की बिजली दुनिया में सबसे सस्ती बिजली और अनुबंध ऐसा की उत्पादन के साथ ही खरीददार भी उपलब्ध है दिल्ली की मेट्रो सेवा के लिए यहां से बिजली जाएगी हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट निर्माण के लिए जहां वित्तीय संसाधन जुटाने में सरकारों को पसीना आ जाता है कुशल मार्गदर्शन में स्थिति यह रही कि वर्ल्ड बैंक खुद पैसा लगाने के लिए तैयार बैठा था यह तब होता है जब नीति सही हो और नियत साफ

स्पोर्ट    काम्प्लेक्स    का निर्माण एवं खेल सुविधाओं का विस्तार

रीवा स्टेडियम तथा आईटीआई तथा इंजीनियरिंग कॉलेज से लगे हुए 10 एकड़ के क्षेत्र में सपोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है अभी रीवा के लिए एक अद्भुत निर्माण होगा इस इमारत को रूम कालीन खेल परिसर कोलोसियम की तर्ज पर बनाया जा रहा है विवाह संरचना कोलोसियम की तरह रखी गई है स्पोर्ट कांप्लेक्स रीवा के विकास में चार चांद लगाने का कार्य करेगा निर्माण के बाद यहां पर राष्ट्रीय स्तर के सभी इंडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा निर्माण से रीवा तथा आसपास के प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरे अवसर का निर्माण होगा यहां से भी प्रदेश तथा विश्व स्तर के खिलाड़ी निकल सकेंगे निर्मित हो रहे सपोर्ट कहां पर है इसका निर्माण का दिन रात चल रहा है जिससे समय पर रीवा के खेल प्रेमियों को इस की सौगात मिल सके

फिल्टर प्लांट मीठे जल की व्यवस्था एवं सीवर लाइन तथा ट्रीटमेंट प्लांट

रीवा की बढ़ती आबादी तथा बसाहट की आवश्यकता अनुसार मीठे जल की उपलब्धता नहीं हो पा रही थी हमें भी आपने भागीरथ कार्य किया है पानी फिल्टर प्लांट उनकी कार्य क्षमता खाने के साथ नहीं फिल्टर प्लांट का भी निर्माण किया गया है विश्वविद्यालय के पास निर्मित किए गए फिल्टर प्लांट से आधे रीवा को पानी की सप्लाई होगी पिछले वर्ष 15 अगस्त के दिन आपने इस नवनिर्मित 13 एमएलडी क्षमता वाले फिल्टर प्लांट को बाकि जनता की सेवा में समर्पित किया मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना एवं अमृत योजना के तहत 100 करोड़ रुपए की लागत से शहर में 28 पानी की टंकियां पांच फिल्टर प्लांट का निर्माण तथा मीठा पानी पहुंचाने के लिए 48 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई गई तरफ मीठे पानी की उपलब्धता पर आपने कार्य किया है तो दूसरी और गंदे पानी की निकासी तथा उसके सही निष्पादन के कार्य को भी प्राथमिकता के साथ किया है पूरे शहर में सीवर लाइन का जाल बिछाया जा रहा है जिससे घर घर से निकलने वाला सीवर जल सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाया जा सके निर्माण पहले ही किया जा चुका है यहां पर इस गंदे जल को शुद्ध करके नदी नालों में प्रवाहित किया जाएगा से नदी जल के प्रदूषण करो ठोस अपशिष्ट से खाद बनाई जाएगी 200 करोड़ रुपए की लागत से शहर में सीवर लाइन का कार्य प्रगति पर है इस कार्य से घरों से निकलने वाला गंदा पानी X होकर नदी नालों में जाएगा तथा हमारे शहर को शुरू होगा प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद करेगा वह सब शेष प्रबंधन इस दिशा में भी कार्य गांव के साथ प्रगति पर है 150 करो रुपए की लागत से पहाड़िया ग्राम में कचरे से बिजली बनाने का कार्य चल रहा है दिशा में भी आपका प्रयास है कि अच्छे से अच्छा कार्य हो ऐसे कार्य हैं जहां बाधाएं आना स्वभाविक है लेकिन जन कल्याण की दिशा में आप सदैव तत्पर रहते हैं काली फ्लावर ना देखते हुए आप दीर्घकालिक कार्यों को करने में विश्वास रखते हैं जिससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिल सके ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य घर घर से कचरा एकत्रित करना तथा उस उस का

उचित स्थान पर निष्पादन करना ऐसा ही कार्य   है

एयरपोर्ट निर्माण कार्य
लगभग 50 करोड़ की लागत से इसका निर्माण कार्य प्रस्तावित है जिसकी मंजूरी केंद्र से मिल चुकी है क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना के तहत इसका कार्य होगा इसके निर्माण से रीवा रात में भी बीमार टेक ऑफ तथा लैंड कर सकेंगे एयरपोर्ट रीवा के अन्य विकास कार्यों की कड़ी के रुप में कार्य करेगा
बिहारी वजन तथा पचमठा का विकास
जिसमें अभी तक 2 नदियों के किनारे रिवर फ़ंड का निर्माण हुआ है पहला गुजरात के साबरमती और दूसरा लखनऊ की गोमती नदी का अब तीसरा निर्माण कार्य रीवा की बीहड़ नदी के रिवर फ्रंट का है कार्य योजना पूर्ण हो चुकी है निर्माण कार्य की अद्भुत होगा इसके साथ ही पचमठा धार्मिक स्थल का भी विकास होगा मट्ठा में आदि शंकराचार्य ने अपने भारत भ्रमण के दौरान समय बिताया था प्ले से 5 मिनट के रूप में मान्यता मिली है पिछले दिनों प्रदेश की सरकार ने इसके मान सम्मान रखने के लिए यात्रा निकाली थी श्रद्धा और आस्था के इस केंद्र का विकास और रिवर फ़ंड का विकास रिवाज की खूबसूरती को बढ़ाने का एक अविस्मरणीय कार्य होगामंदसौर विकास महोत्सव और विकाससे 5 अप्रैल तक विंध्य महोत्सव को आपने मध्य प्रदेश की सरकारी कैलेंडर में स्थापित करा दिया यह उत्सव जहां विंध्य को देश विदेश में प्रसिद्ध कारों से परिचित कराता है वही बिंदु को अपनी सभ्यता संस्कृत को प्रचारित करने का अवसर देता है आयोजन दिनोंदिन लोकप्रियता की ओर अग्रसर है लाखों की संख्या में इस उत्सव में शामिल होने के लिए आती है इसके साथ ही यहां के खान-पान और व्यंजनों के लिए भी काम हुआ है विदिशा में विंध्य रिट्रीट का निर्माण हुआ जिसमें प्रशिक्षण भी है यहां के व्यंजनों को प्राथमिकता विकास का यह शानदार अरविंद की जीवंतता को बरकरार रखने में मददगारबसामन मामा पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार ,     गौवंश    विहार   तथा।  गौशाला

भारत एक धर्मपरायण देश है वन संरक्षण हमारे दैनिक जीवन का अंग है सीमा से सटे पुरवा के पास बसामन मामा तीर्थ स्थल है अमन शुक्ला जी ने अपने प्राण वृक्ष संरक्षण के लिए दिए थे किस्मत में आपने प्रदेश स्तरीय बसामन मामा पर्यावरण संरक्षण पुरस्कार स्थापित कराया है अब का भव्य मंदिर निर्मित होने जा रहा है पर पास में पुरवा वाटरफॉल है और उससे लगा हजारों एकड़ का जंगल जहां गोवंश विहार का निर्माण कार्य चल रहा है और बेसहारा गोवंश को सहारा मिलेगा लक्ष्मण बाग में गौशाला पहले से ही सुचारु रुप से संचालित है आरती जहां गाय को माता तुल्य मानते हैं उसे पूजनीय मानते हैं लेकिन उसके सम्मान रक्षा के कार्य में नहीं पीछे रह जाते हैं आप जैसे संवेदनशील जनप्रतिनिधि जाने भी अग्रणी माता के सम्मान में आपका यह कार भी स्थिति है

मक्खन लाल चतुर्वेदी पत्रकारिता   विश्वविद्यालय   का निर्माण

7 करोड़ की लागत वाले इस विश्वविद्यालय निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है निर्माण क्षेत्र के युवाओं को पत्रकारिता शिक्षा के साथ सामान्य विधाओं की शिक्षा काफी मदद देगा निर्माण विभिन्न क्षेत्र में शिक्षा के काश में अग्रणी कार्य करेगा युवाओं को रोजगार परक प्राप्त करने में मददगार होगा

आपने लगभग सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया है शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालयों के उन्नयन की बात हो उनके नवीन भवनों के निर्माण की बात हो इसके भवनों के निर्माण की बात को सामुदायिक भवन के निर्माण की बात है अपनी पार्टी के लिए अटल कुंजी जैसा भव्य पार्टी कार्यालय निर्माण की बात हो रीवा विश्वविद्यालय के कुलपति के निवास का बाथरूम व्यावसायिक स्थलों के निर्माण की बात को क्या लिखूं क्या ना लिखूं वाली स्थित हमेशा रहती है अब एक विकास की नई इबारत लिखते हैं उसकी इमारत तामीर कराते हैं वाले समय में विंध्य में प्रोसेसिंग पार्क आईटी पार्क का निर्माण प्रस्तावित निर्माण कार्यों की भूमिका बन रही है वह जल्द ही साकार रूप लेगी

विकास- विकास- विकास को समर्पित ऐसे जनप्रतिनिधि श्री राजेन्द्र शुक्ल जी का आज जन्मदिन है उनके दीर्घायु तथा मंगलमय जीवन की ईश्वर से कामना के साथ ही ह्रदय की गहराइयों से  हम अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हैं

अजय नारायण त्रिपाठी “अलखू’

( अटल जी के पंचतत्व मे विलीन होने के कारण उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अपना यह जन्मदिन नही मनाया)
Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *