उद्योग मंत्री ने किया 162 करोड़ की लागत से सड़क चौड़ीकरण का शुभारंभ

सड़कें और सिंचाई सुविधा विकास के द्वार खोलती हैं – उद्योग मंत्री

ग्राम इटौरा में आयोजित समारोह में उद्योग तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा से सिरमौर सड़क के चौड़ीकरण का भूमिपूजन किया। इस 37 किमी लम्बी सड़क का निर्माण 162 करोड़ रूपये की लागत से लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस सड़क में ग्राम इटौरा तक फोर लेन कांक्रीट रोड बनायी जायेगी। शेष रोड 9 मीटर चौड़ाई की थ्री लेन रोड होगी। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि सड़कें तथा सिंचाई सुविधा विकास के द्वार खोलती हैं। रीवा शहर चारों ओर से फोरलेन सड़कों से जुड़ रहा है। इनमें से कई सड़कों में तेजी से काम किया जा रहा है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा शहर से इटौरा तक फोरलेन सड़क बनायें। साथ ही हरिओम नगर में तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करायें। मुख्य मार्ग से रामभजन के गौतम के घर तक सड़क का निर्माण तत्काल प्रारंभ करें। पूरे प्रदेश में आज विकास पर्व मनाया जा रहा है। सतना से सेमरिया, सिरमौर, शंकरगढ़ होते हुए इलाहाबाद के लिये फोरलेन सड़क का काम भी मंजूर हो गया है। गुढ़ से चुरहट तक फोरलेन सड़क एवं मोहनिया घाटी में सुरंग निर्माण का शिलान्यास आज केन्द्रीय भू तल मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुना से ऑनलाइन कर रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री संबल योजना के तहत पात्र परिवारों को बकाया बिजली बिल माफी योजना तथा सरल बिजली बिल योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन परिवारों को अब केवल दो सौ रूपये महीना बिजली का बिल देना होगा। इस योजना में पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, बीमा सुरक्षा का भी लाभ दिया जा रहा है। हमारी सरकार ने सड़क, सिंचाई, उद्योग, पर्यटन, कृषि सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। विकास कार्यों के लिये राशि की कोई कमी नहीं है। समारोह में गुना से केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *