अपंजीकृत श्रमिक योजना एक महायोजना -प्रभारी मंत्री राजेन्द्र शुक्ल

अपंजीकृत श्रमिक कल्याण योजना, एक महायोजना-प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रदेश के खनिज साधन उद्योग मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेष सरकार द्वारा संचालित अपंजीकृत श्रमिक कल्याण योजना एक महायोजना है। इस योजना के दायरे में लगभग 60 से 70 प्रतिषत लोग आयेंगें। उन्होने कहा है कि इस योजना के अंतर्गत आयकर दाता, शासकीय सेवक एवं ऐसे किसान जिनकी ढाई एकड़ से ज्यादा भूमि है इसके दायरे में नहीं आयेंगें। उन्होने कहा कि अपंजीकृत श्रमिक कल्याण योजना का तेजी से सत्यापन किया जा रहा है, सत्यापन के बाद अपंजीकृत श्रमिकों को पहचान पत्र दिये जायेगंे जिसके आधार पर श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगें। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि अपंजीकृत श्रमिक कल्याण योजना के अंतर्गत महिलाओं को गर्भकाल में 6 हजार रूपये की राषि एवं प्रसव के बाद 12 हजार रूपये की राषि मुहैया कराई जायेगी वहीं भूमिहीन श्रमिकों को घर बनाने के लिये भूमि का पट्टा दिया जायेगा। पट्टा देने के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत श्रमिकों को घर बनाने के लिये आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अपंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को कक्षा पहली से पीएचडी की षिक्षा ग्रहण करने तक एवं अन्य पाठ्यक्रमों की षिक्षा के लिये भी राज्य सरकार निःषुल्क षिक्षा मुहैया करायेगी। ऐसे श्रमिकों के बच्चों की फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि अपंजीकृत मजदूरों से हर माह बिजली का बिल सिर्फ 200 रूपये दिया जायेगा तथा किसी श्रमिक की दुर्घटनावस मृत्यु होने पर श्रमिक के परिजनों को 4 लाख रूपये की राषि एवं बीमारी से मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की राषि मुहैया कराई जायेगी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि श्रमिक कल्याण योजना एक महायोजना है इस योजना का ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, इस योजना को लोगों तक पहंुचाया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सकें। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि वे श्रमिक कल्याण योजना का प्रचार प्रसार करें इस योजना के लाभ लेने की प्रक्रिया को लोगों को बताये तथा इस योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना सुनिष्चित करें। प्रभारी मंत्री आज शहडोल जिले के ग्राम पंचायत शहरगढ़ में विकास यात्रा के अंतर्गत आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि श्रमिक कल्याण योजना की माॅनीटरिंग के लिये ग्राम पंचायत स्तर पर पांच लोगों की समिति बनाई जायेगी जो योजना की माॅनीटरिंग करेंगें। प्रभारी मंत्री ने सभी शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देष दिये हैं कि वे इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करें तथा इस योजना के प्रभावी और परिणाम मूलक क्रियान्वयन के लिये निरंतर प्रयास करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराना है यह संकल्प सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि लें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गांवों की गरीबी देखी है, उन्होने गरीब महिलाओं की आवाज को सुना तथा उज्जवला योजना प्रारंभ की है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेष में लाखों महिलाओं को उज्जवला योजना के अंतर्गत निःषुल्क गैस कनेक्षन दिये गये हैं। ग्राम पंचायत शहरगढ़ मे ही लगभग 577 महिलाओं को निःषुल्क गैस कनेक्षन दिये गये हैं। उन्होने कहा कि निःषुल्क गैस कनेक्षन देने से गांव की महिलाएं स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार करेंगी और प्रदूषण से बचेंगी। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देष में करोड़ों आवास बनाये जा रहे हैं। आज एक ग्राम पंचायत में एक वर्ष में 100 से 150 आवास स्वीकृत किये जा रहे हैं तथा गरीब तबके के लोगों को पक्के आवासों की सौगात सरकार द्वारा दी जा रही है। उन्होने कहा कि वर्ष 2022 तक तक सभी व्यक्तियों को पक्के आवास दे दिये जायेंगें। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायत शहरगढ़ में लगभग 1 हजार 273 अपंजीकृत श्रमिकों का पंजीयन किया गया है जो गांव के लोगों की शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूकता को प्रदर्षित करता है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने उज्जवला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्षन भी वितरित किये। समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नरेंद्र मरावी, कलेक्टर श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव, जिला पंचायत सदस्य श्री तेजप्रताप उइके, जिला पंचायत सदस्य श्री रामप्रसाद कुषवाहा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृष्णा पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, अध्यक्ष केन्द्रीय सहकारी बैंक श्री वीरेष सिंह रिंकू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ब्यौहारी श्री उज्जवल केषरी, श्री रामस्वरूप चतुर्वेदी, श्री अनिल सिंह, अध्यक्ष जनपद पंचायत ब्यौहारी श्री राजेष सिंह, श्री शत्रुधन पटेल, श्री गंगा पाल एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *