प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में रीवा पर्यटन विकास परिषद की बैठक संपन्न
जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रीवा पर्यटन विकास परिषद की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता व विधायकगण उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि रीवा जिले के ऐतिहासिक व प्राचीन स्थलों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कर इन्हें पर्यटन सर्किल में जोड़ा जाय ताकि आने वाले पर्यटक इन स्थलों का भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि प्राचीन इमारतों, संरचनाओं, स्थलों आदि का संरक्षण व संवर्धन किये जाने के साथ ही प्रचार-प्रसार भी किया जाय जिससे अधिक से अधिक पर्यटक यहाँ आ सकें। बैठक में जून माह के प्रथम सप्ताह में निर्माणाधीन कृष्णा राजकपूर आडिटोरियम के लोकार्पण के संबंध में भी चर्चा की गयी।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि रीवा जिले में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। गुढ़ के भैरव बाबा मंदिर, कष्टहरनाथ मंदिर, अष्टभुजी मंदिर, देवतालाब मंदिर, बौद्ध स्तूप, बसामन मामा सहित प्राचीन व ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन सर्किल में जोड़ा जाय जिससे व्हाइट टाइगर सफारी आने वाले पर्यटक इन स्थलों का भी भ्रमण कर सकें।
बैठक में रीवा पर्यटन विकास परिषद द्वारा वित्तीय वर्ष 2017-18 में किये गये कार्यों की समीक्षा के साथ ही वर्ष 2017-18 के आय-व्यय व वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के वित्तीय अंकेक्षण के अनुमोदन के साथ ही परिषद के लिये नवीन सदस्यों का भी अनुमोदन किया गया। इस अवसर पर विन्ध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुभाष सिंह, भाजपा अध्यक्ष विद्याप्रकाश श्रीवास्तव, विधायक देवतालाब गिरीश गौतम, विधायक सिरमौर दिव्यराज सिंह, विधायक मनगवां शीला त्यागी, जिला गौ संवद्र्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मयंक अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता, जिला ई गवर्नेंस मैनेजर आशीष दुबे सहित परिषद के सदस्य उपस्थित थे।