पीएम ने नमो ऐप के जरिए सासंदों और विधायकों को किया संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नमो एप के ज़रिए भाजपा के सांसदों और विधायकों को संबोधित किया|

उन्होंने कहा कि रोजगार के तरीकों में बदलाव लाने के लिए कौशल विकास पर जोर देने की आवश्यकता है|उन्होंने कहा कि मुद्रा योजना से लोगों को काफी सहायता मिल रही है और अब तक इससे 11 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं|

प्रधानमंत्री ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह विभिन्न क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसरों को पैदा करने में आगे आ रहे हैं| उन्होंने कहा कि हर विधायक को गांव में एक विकास कार्य में भागीदारी करना चाहिए, ताकि गांव भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सकें|

पीएम ने कहा कि समाज के कल्याण के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं को आगे आना चहिए| प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों के विकास के लिए लगातार कार्यशाला का आयोजन किया जाना चाहिए|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *