उद्योग मंत्री ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान किये पुरस्कार

आमजन की सक्रिय भागीदारी से ही होगा रीवा का विकास – उद्योग मंत्री

उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने जिला स्तरीय सामान्य बुद्धिमत्ता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। पुरस्कार वितरण समारोह अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन समाजसेवी संस्था पहल विकास समिति के द्वारा किया गया। समारोह में विजेताओं को बधाई देते हुये उद्योग मंत्री ने कहा कि विजेताओं के साथ-साथ उन सभी को बधाई देता हूं जो विजय से कुछ कदम दूर रह गये। असफलता हमें सफलता की ओर कदम बढ़ाने की प्रेरणा देती है। स्वयं सेवी संस्था पहल विकास समिति ने लोगों को जागरूक करने के लिये सराहनीय प्रयास किया है। सीमित संसाधनों के बावजूद संस्था लगातार रचनात्मक कार्य कर रही है। शासन की विभिन्न योजनाओं से विकास हो रहा है। इनमें आमजन की भी सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। रीवा के विकास के लिये हर व्यक्ति सक्रिय भागीदारी निभाये।
मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि अच्छे कार्यों के लिये अच्छा वातावरण बनाना आवश्यक है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छ बनाने के लिये जो अभियान आरंभ किया वह अब जन आंदोलन बन गया है। इसके परिणाम चारों ओर दिखायी देने लगे हैं। रीवा में विभिन्न निर्माण कार्यों के द्वारा विकास की राह पर कदम बढ़ाये गये हैं। हम सब मिलकर रीवा को सुंदर हरा-भरा और साफ-सुथरा शहर बनायेंगे। समारोह की अध्यक्षता महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने की। पहल विकास समिति के प्रतिनिधि विनय तिवारी ने संस्था के कार्यों का विवरण समारोह में दिया। समारोह में प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी ईश्वर पाण्डेय, समाज सेवी सुनील सिंह, विजेता तथा प्रतिभागी विद्यार्थी, विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *