मुख्यमंत्री द्वारा 15 हजार हितग्राहियों को तेन्दुपत्ता की प्रोत्साहन राशि की जायेगी वितरित
श्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री के मुख्य अतिथ्य में एवं श्री गौरीशंकर शेजवार माननीय मंत्री वन के अध्यक्षता में एवं श्री राजेन्द्र शुक्ल माननीय मंत्री खनिज एवं प्रभारी मंत्री के विशिष्ट अतिथ्य में खेल मैदान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरई में 15 हजार तेन्दुपत्ता के हितग्राहियों को प्रोत्साहन राशि रूपयें 1 करोड़ एवं हितग्राहियों को जूता 75 सौ चप्पल 75 सौ साड़ी 7500 सौ तथा 15 हजार पानी की बोतले वितरिक की जायेगी।
वही वनाधिकार के पट्टे बास स्थान एवं आवास के पट्टे वितरण किये जायेंगे जिलें के कुल तेन्दुपत्ता के हितग्राही लाभान्वित होंगे 75 हजार 5 सौ जिन्हें 25 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्राप्त होगी।
कार्यक्रम स्थल पर 15 हजार हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है शेष हितग्राहियों को संबंधित विभाग के द्वारा कैम्प आयोजित कर लाभान्वित किया जायेगा।