दुनिया के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा कार्यक्रम ‘आयुष्मान भारत’ का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने बीजापुर के जांगला में बने ग्रामीण बीपीओ का दौरा किया| उन्होंने वहां कर्मियों से मुलाकात की| इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांगला के स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र का भी शुभारंभ किया|

आयुष्मान भारत के तहत देश भर में वेलनेंस केंद्र बनेंगे और 2022 तक इनकी संख्या बढ़कर 1.5 लाख तक होगी|

बीजापुर जांगला में प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी बहुल उत्तर बस्तर इलाक़े में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया| उन्होने आदिवासी समुदाय के लिए ख़ास वनधन योजना का शुभारंभ किया| जांगला में उत्तर बस्तर की जनता को दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर को जोड़ने वाली निर्मित रेल लाइन और यात्री ट्रेन की भी सौगात दी| इसके साथ ही उत्तर बस्तर भी वृहत रेल सेवा से जुड़ जाएगा| गौरतलब है कि बस्तर रेल नेटवर्क से तो जुड़ा है लेकिन यहां कभी नियमित रूप से यात्री रेल सेवा नहीं थी|

प्रधानमंत्री ने ज़िले के लिए नए डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया| उन्होंने जांगला के कार्यक्रम में ही छत्तीसगढ़ सरकार की बस्तर नेट परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ भी किया| इसके तहत बस्तर अंचल के दूर-दराज के गांवों तक इंटरनेट की पहुंच बढ़ाने की योजना है|

प्रधानमंत्री ने बस्तर इलाके में संपर्क बढ़ाने के लिए 658 करोड़ की लागत से बनने वाली 735 किमी सड़क परियोजना का भी शिलान्यास किया| उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1045 करोड़ की लागत से 1988 किमी में बनने वाली सड़क परियोजना का शुभारंभ किया|

ग्रामीण इलाक़ों में बुनियादी सुविधाओं को बढ़ाने के साथ ही बीजापुर में पीने का साफ पानी उपलब्ध कराने की एक परियोजना भी प्रधानमंत्री ने शुरू की| इसके अलावा उन्होंने बस्तर को रायपुर से जोड़ने वाले इंद्रावती नदी के पुल निर्माण का शिलान्यास और मेगाचल नदी पर बनने वाले पुल निर्माण का भी शिलान्यास किया| प्रधानमंत्री ने बीजापुर में विकास की बयार के बीच लोगों से हिंसा का रास्ता छोड़ समृद्धि का रास्ता अपनाने की अपील की|

विकास की इन परियोजनाओं के अलावा प्रधानमंत्री केंद्र और राज्य की अलग-अलग योजनाओं से लाभान्वित लोगों से भी मुखातिब हुए| उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के तहत लाभार्थियों को 5-5 हज़ार के चेक प्रदान किया| ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को धुंए से मुक्ति दिलाने वाली योजना उज्ज्वला का कनेक्शन भी एक लाभार्थी को प्रदान किया|

प्रधानमंत्री ने एक बुजुर्ग महिला को सुनने का यंत्र प्रदान दिया| साथ ही इमली के बीज अलग करने का यंत्र भी भेंट किया| इससे अब लोग आसानी से अपना उत्पादन बढ़ा सकेंगे|

प्रधानमंत्री ने एक आदिवासी महिला को खुद बड़ी सहजता से सम्मानित करते हुए चप्पल पहनाई| सौर सुजला योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प प्रदान किए गए| रोजगार के लिए उन्होंने लाभार्थियों को ई-रिक्शा भी प्रदान किए| प्रधानमंत्री ने इस मौके पर डॉ अंबेडकर के सामाजिक न्याय को याद किया|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *