श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में जीता गोल्ड
भारत की दिग्गज महिला निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में बुधवार को सातवें दिन भारत की झोली में 12वां स्वर्ण पदक डाला|
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 7वें दिन भारत ने पहला और कुल 12वां स्वर्ण पदक अपने खाते में शामिल कर लिया है|
श्रेयसी का यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा|ऑस्ट्रेलिया की शूटर एम्मा कॉक्स श्रेयसी से तीन राउंड कर आगे थीं, लेकिन चौथे राउंड में वह महज 18 प्वाइंट्स ही हासिल कर सकीं और उनका स्कोर दूसरी पोजिशन पर मौजूद भारत की श्रेयसी के बराबर हो गया| शूटऑफ में श्रेयसी ने अपने दोनों निशाने सटीक लगाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई शूटर अपना एक निशाना सही नहीं लगा सकीं| गोल्ड मेडल भारत के नाम हुआ|
Facebook Comments