सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है प्रदेश सरकार – मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश में अपंजीकृत मजदूरों के पंजीयन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। शहडोल जिले में लगभग 1 लाख अपंजीकृत मजदूरों का पंजीयन किया जा चुका है तथा जिले में यह कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होने कहा है कि पंजीकृत मजदूरों को मध्यप्रदेश सरकार विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करायेगी। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा गरीब और कमजोर तबके के लोगों के लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाखों आवासों का निर्माण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी चिकित्सालयों में मरीजो को निःशुल्क जांच सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है तथा निःशुल्क दवाईयां मुहैया कराई जा रही है, जननी सुरक्षा योजना, बाल हृदय उपचार योजना जैसी अभिनव योजनाएं भी संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल में आज ब्लड कम्पानेंट यूनिट का लोकार्पण किया गया है तथा सर्वसुविधायुक्त ओपीडी और गहन हृदय चिकित्सा इकाई के आधुनिकीकरण के कार्य का लोकार्पण किया गया है, इससे मरीजों को उच्च स्तर की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय शहडोल के माध्यम से मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि शहडोल संभाग में शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होगा इससे शहडोल संभाग के लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया होंगी। उन्होने कहा है कि सरकार के यह प्रयास हैं कि हम शहडोल जिले को आदर्श जिला बनायें और शहडोल जिला चिकित्सालय में भी आदर्ष स्थिति लायें। प्रभारी मंत्री ने नागरिकों से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज जिला चिकित्सालय शहडोल में आयोजित लगभग 2 करोड़ के निर्माण कार्यों ब्लड कम्पोनेंट यूनिट, सर्वसुविधायुक्त ओपीडी एवं गहन हृदय चिकित्सा इकाई के आधुनिकीकरण के कार्य के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश में आवासों की कमी थी वहीं सड़कों की स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होने कहा कि इस कलंक को दूर करने के लिये पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने अच्छे प्रयास किये तथा गांवों को सड़कों से जोड़ा वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने गरीब और कमजोर वर्गों के लोगों के लिये मकान बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया है। उन्होने कहा कि आज बड़ी आबादी को सस्ते दरों पर खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है वहीं निःशुल्क दवाईयां, निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जा रही है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरका प्रदेश में अधोसंरचनात्मक विकास, शैक्षणिक विकास, बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही सामाजिक दायित्वों को निभाने का बेहतर से बेहतर प्रयास कर रही है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहा कि शहडोल जिला चिकित्सालय में ब्लड सेप्रेशन यूनिट प्रारंभ होने से क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ होगा। उन्होने कहा कि शहडोल जिले में तेजी से विकास की गंगा बही है, निरंतर विकास हो रहा है, शहडोल जिले में सबसे ज्यादा सड़कों का विस्तार हुआ है वहीं मेडिकल कॉलेज और इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात भी शहडोल जिले को मिली है। समारोह को संबोधित करते हुये पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि शहडोल जिले में विकास की गंगा बहाने के लिये मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होने शहडोल जिले के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी। समारोह को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश पाण्डेय, डॉ.सुधा नामदेव, सदस्य स्वास्थ्य समिति श्री चंद्रेश द्विवेदी ने भी संबोधित किया। संबोधन से पूर्व प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने लगभग 1 करोड़ की लागत से निर्मित ब्लड कम्पोनेंट यूनिट, लगभग 35 लाख रूपये की लागत से निर्मित सर्वसुविधायुक्त ओपीडी और लगभग 67 लाख रूपये की लागत से निर्मित गहन हृदय चिकित्सा इकाई के आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री एवं विधायक श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष बैगा विकास प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, अध्यक्ष नगर पालिका शहडोल श्रीमती उर्मिला कटारे, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, कलेक्टर श्री नरेंश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, श्री इंद्रजीत सिंह छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्री रमेश सिंह, श्री चंद्रेश द्विवेदी, श्री नरेंद्र दुबे, श्री अनिल तिवारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, श्रीमती अमिता चपरा, डॉ. जी.एस.परिहार, डॉ. सुधा नामदेव, पार्षद श्री महेश भागदेव, पार्षद श्री संतोष लोहानी, श्री नाथूराम पाण्डेय उपस्थित थे। समारोह का संचालन डॉ. दिनेश अग्रवाल ने किया।