प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने पौनांग तालाबों के सौंदर्यीकरण के कार्य का अवलोकन किया
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन प्रवासी भारतीय विभाग के मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज संभागी मुख्यालय शहडोल में पौनांग तालाबों के सौन्दर्यीकरण के कार्यों का अवलोकन किया तथा अधिकारियो को पौनांग तालाबों के सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पौनांग तालाब में पौध रोपण के लिये उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से कार्ययोजना तैयार करायें तथा उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों की कार्ययोजना के अनुरूप पौधों का चयन कर पौधरोपण करायें। प्रभारी मंत्री ने पौनांग तालाब के सौंदर्यीकरण में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि पौनांग तालाब के सौन्दर्यीकरण का लाभ शहडोल संभाग के नागरिकों को मिलना चाहिए तथा पौनांग तालाब स्वच्छ एवं सुंदर दिखना चाहिए। प्रभारी मंत्री ने पौनांग तालाब से लगे मुख्य मार्ग की ओर से चरण बद्ध तरीके से बाउण्ड्री बनाने के भी निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर श्री नरेश पाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।