विन्ध्य महोत्सव में लोक रंग बिखेरती निकली मोहक कला यात्रा
उद्योग मंत्री ने कला यात्रा को दिखाई हरी झण्डी – प्रमुख मार्गों से गुजरी कला यात्रा
रीवा में तीन दिवसीय विन्ध्य महोत्सव का भव्य शुभारंभ उद्योग वाणिज्य तथा खनिज मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। विन्ध्य महोत्सव के तहत रंगारंग कला यात्रा निकाली गई। विवेकानंद पार्क कालेज चौराहा से कला यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने नगर भ्रमण के लिए रवाना किया। इस कला यात्रा में बघेली लोक गीत तथा बघेली लोक नृत्यों की प्रस्तुति शामिल रही। कला यात्रा में विन्ध्य की पारंपरिक वेशभूषा तथा कलाओं के प्रदर्शित किया गया। कला यात्रा के माध्यम से महिला सशक्तिकरण तथा बेटी बचाओ का संदेश शहर भर में गूंजा। कला यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती विभा पटेल, कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक, पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास नयन सिंह तथा बड़ी संख्या में लोक कलाकार एवं महिलायें शामिल रही।
कला यात्रा विवेकानंद पार्क से आरंभ हुई। यह यात्रा सिरमौर चौराहा, अमहिया, अस्पताल चौराहा, प्रकाश चौराहा होते हुये पद्मधर पार्क में समाप्त हुई। यात्रा में शामिल कलाकारों ने देवी गीतों के माध्यम से बघेली भक्ति गीत एवं नारी सम्मान की शानदार प्रस्तुति दी। बघेली लोक नृत्यों तथा विन्ध्य की वेशभूषा सजेधजे कलाकारों ने अनुपम छटा विखेरी महिला एवं बाल विकास के शौर्या दल तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। कला यात्रा ने बघेली संस्कृति के अनुपम रंग बिखेरे।