कपिल सिब्बल ने एक लाख रुपये में 89 करोड़ रुपये की जमीन अपने नाम कर ली
कपिल सिब्बल पर यह गंभीर आरोप है कि उन्होंने महज एक लाख रुपये में 89 करोड़ रुपये की जमीन अपने नाम कर ली| सिर्फ इतना ही नहीं कपिल सिब्बल ने यह सौदा एक ऐसे शख्स से किया जो मनी लॉन्ड्रिंग और रिश्वतखोरी के मामलों में फंसा हुआ था और खुद यूपीए की सरकार इस दागी शख्स के खिलाफ सीबीआई की जांच करवा रही थी| इस मामले को उजागर करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कपिल सिब्बल पर बड़ा हमला बोला| स्मृति ईरानी ने कपिल सिब्बल की इस संदिग्ध डील पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी को भी निशाना बनाया और सवाल किया कि क्या राहुल गांधी इस तरह के सौदे को स्वीकार करते है?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दो पत्रिकाओं के लेखों का हवाला देकर कहा कि जिस समय कपिल सिब्बल कानून मंत्री थे उस समय उस कंपनी के साथ खरीद-फरोख्त की, जिसके खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी पत्रकारों ने मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे और उसकी जांच चल रही थी| स्मृति ईरानी ने कहा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ भारत में सीबीआई रिश्वतखोरी के आरोपों की जांच कर रही थी| सिब्बल ने उसी शख्स से ग्रैंड कैसिलो नाम की कंपनी का मालिकाना हक हासिल किया| इस खुलासे के बाद बैकफुट पर आए सिब्बल ने सौदों की बात कबूल की है.