वाराणसी हनुमना रोड का राष्ट्रपति ने किया शिलान्यास
भारत के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार रामनाथ कोविंद सोमवार को वाराणसी पहुंचे और कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शुभारंभ किया|
विकास के राजमार्ग पर वाराणसी को अग्रसर करने के लिए राष्ट्रपति ने 3,473 करोड़ की लागत से 170 किलोमीटर महत्वपूर्ण राष्ट्रीय राजमार्ग एवं रिंग रोड के चार लेन के निर्माण का शिलान्यास किया| वाराणसी रिंग रोड परियोजना बनारस शहर के लिए अहम है तो दूसरी परियोजना वाराणसी हनुमना रोड है जो उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच हाइवे लिंक परियोजना है और ये वाराणसी को मध्यप्रदेश बॉर्डर से जोड़ेगा| राष्ट्रपति ने कहा कि इन परियोजनाओं से रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और साथ ही देश के विकास को भी गति मिलेगी|
राष्ट्रपति ने दीनदयाल हस्तकला संकुल में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत नियुक्ति-पत्र भी सौंपा| उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत संस्थानों में 6 लाख युवाओं का पंजीकरण किया गया है| जिनमें से 1 लाख 40 हजार युवाओं का विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट किया जा चुका है|
राष्ट्रपति कोविंद ने इस दौरान उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक द्वारा लिखी पुस्तक चरैवेती-चरैवेती के संस्कृत संस्करण का भी विमोचन किया|