भोपाल में शुरू हुआ प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा उत्पाद केन्द्र
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने केन्द्र का किया शुभारंभ
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने के लिये हम सबको ऊर्जा के गैर-परम्परागत साधन की तरफ बढ़ना होगा। इसके लिये समाज के प्रत्येक तबके का सहयोग जरूरी है। इस दिशा में यह केन्द्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज यहाँ भगवती कृपा सोलर पॉवर प्राइवेट लिमिटेड के सौर ऊर्जा उत्पाद केन्द्र का शुभारंभ कर रहे थे।
उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने बताया कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम हुआ है। रीवा के पास एक बड़ा सोलर पार्क स्थापित किया जा रहा है।
आज शुरू हुआ सौर ऊर्जा उत्पाद शो-रूम प्रदेश का पहला होगा। यह उपभोक्ताओं के वास्तविक सौर उत्पाद की ज़रूरतों और सेवाओं को ध्यान में रख उन्हें एक ही जगह पर उपलब्ध करवाने की दिशा में खोला गया अपनी तरह का पहला शो-रूम है। इस दौरान वारी एनर्जी लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट श्री नितिन और भगवती कृपा प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री धनराज सिंह ठाकुर उपस्थित थे।