नहीं रहीं बॉलीवुड की चाँदनी
शानदार अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करनेवाली बॉलिवुड अभिनेत्री श्रीदेवी का निधन हो गया है। श्रीदेवी अपने परिवार के साथ एक निजी समारोह में शामिल होने के लिए दुबई में थीं जहां दिल का दौरा पड़ने से उनका अचानक निधन हो गया।
54 साल की इस बेमिसाल अभिनेत्री को हिंदी फिल्मों की पहली फीमेल सुपरस्टार भी कहा जाता था। श्रीदेवी ने हिंदी के अलावा तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलयाली फिल्मों में भी काम किया। दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फ़िल्म ‘सोलहवां साल’ से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की। 90 के दशक में आई चांदनी, लम्हें, मिस्टर इंडिया, नगीना और कई फिल्मों ने उन्हें भारतीय दर्शकों के दिलों की धड़कन बना दिया था। जीतेंद्र और श्रीदेवी ने मिलकर एक के बाद सुपरहिट जैसे हिम्मतवाला, तोहफ़ा, जस्टिस चौधरी और मवाली जैसी फ़िल्में दीं। एक लंबे ब्रेक के बाद 2012 में श्रीदेवी ने इंग्लिश-विंग्लिश फिल्म के साथ बॉलीवुड में कमबैक किया था, जिसे लोगों ने बेहद पंसद किया था। साल 2013 में उन्हें पद्मश्री सम्मान से नवाजा गया था। साल 2017 में श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ रिलीज़ हुई थी जो उनके फिल्मी करियर की 300वीं फ़िल्म थी।