प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई को कई विकास कार्यों की दी सौगात

प्रधानमंत्री ने रविवार को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की आधारशिला रखी ।  इसके साथ ही पीएम ने जवाहर लाल नेहरू पार्ट ट्रस्ट के चौथे कंटेनर टर्मिनल का लोकार्पण भी किया।

रायगढ़ा यानि नवी मुबंई में बनने वाले इस हवाई अड्डे की कल्पना दो दशक पहले साल 1997 में की गई थी। इस बीच लागत 3,000 से बढ़कर अब 16 हज़ार करोड़ तक जा पहुंची।  लेकिन राजनीतिक रवैए और फंड की वज़ह से मामला लटका रहा।  प्रधानमंत्री ने कहा कि मौजूदा सरकार अब किसी भी परियोजना को समयबद्ध पूरा करने के लिए तत्पर है।

2,268 हेक्टेयर में बनने वाले इस हवाई अड़्डे का फायदा मुंबई और पुणे दोनों शहरों को समान रूप से मिलेगा।  साथ ही छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव भी कम होगा।  फिलहाल मुंबई हवाई अड्डा अपनी अधिकतम क्षमता में काम कर रहा है और यहां से 55 हवाई सेवाओं को एक घंटे में संचालित किया जा रहा है।  इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि नई उड्डयन नीति के ज़रिए सरकार तेज़ी से इस क्षेत्र में पिछले सालों में तेज़ी से विकास कर रही है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के चौथे टर्मिनल का लोकार्पण भी किया।  उन्होंने वैश्विक परिवेश में समुद्री मार्ग और जलमार्ग विकसित करने की बात कही।  उन्होंने कहा कि केंद्र की सागरमाला परियोजना सिर्फ बंदरगाह विकास तक ही सीमित नहीं है बल्कि ये समग्र विकास की योजना है।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *