मध्यप्रदेश और सिंगापुर के बीच चार क्षेत्रों में सहयोग के लिए एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित

140116n8140116n9

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सिंगापुर यात्रा मध्यप्रदेश के लिये बहुत ही सफल रही। इस दौरान जहाँ श्री चौहान को प्रतिष्ठित ली कुआन यू एक्सचेंज फैलोशिप से सम्मानित किया गया, वहीं वे प्रदेश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने में सफल रहे। इस मौके पर मध्यप्रदेश और सिंगापुर के बीच चार क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिये एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर भी हुए।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगापुर यात्रा के तीसरे दिन वहाँ बिजनेस सेमीनार में शामिल हुए। इस दौरान परस्पर सहयोग देने के लिये एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किये गये। इसमें शहरी नियोजन, कौशल विकास, क्लीन एनर्जी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र शामिल है। मध्यप्रदेश के नगर एवं ग्राम निवेश संचालनालय तथा सिंगापुर कार्पोरेशन इन्टरप्राइज के बीच एम.ओ.यू. हुआ। मध्यप्रदेश के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग तथा सिंगापुर की आईटीई एजुकेशन सर्विसेज के बीच भी एम.ओ.यू. हुआ। मध्यप्रदेश के नवकरणीय ऊर्जा विभाग और सिंगापुर के सेम्बकार्प ग्रीन इन्फ्रा लिमिटेड के बीच भी करार हुआ। इसमें मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में 1000 मेगावॉट का पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया जायेगा। इसके अलावा एल टी फूडस लिमिटेड इंडिया और डीएसएम न्यूट्रीशन प्रोडक्ट्स, सिंगापुर के बीच भी एम.ओ.यू. हुआ। इस एमओयू के तहत शहरी नियोजन, क्षमता निर्माण, कौशल प्रशिक्षण और खाद्य प्र-संस्करण संबंधी कार्य किये जायेंगे। साथ ही विभिन्न विकल्पों और प्रस्तावों का अध्ययन कर उन पर विचार किया जायेगा और प्रस्तावित उपक्रमों के कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *