रीवा शहर में बिजली उपभोक्ता फोटो रीडिंग अपलोड कर जमा कर सकेंगे बिल
बिजली आम जन जीवन की अनिवार्य आवश्यकता है। बिजली के बिलों को लेकर उपभोक्तओं को कई शिकायतें रहती थी। इसे दूर करने के लिए पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रीवा शहर में बिजली उपभोक्ताओं द्वारा फोटो रीडिंग अपलोड करने की सुविधा शुरू की है। इससे उपभोक्ता स्वंय भी अपने बिजली मीटर दर्ज कर सकेंगे। इस संबंध अधीक्षण यंत्री ने बताया कि मीटर रीडिंग के लिए स्मार्ट बिजली एप का उपभोक्ता उपयोग करें। इसे गूगल प्ले स्टोर से अपने स्मार्ट फोन में डाउनलोड कर लें। इसके मीटर रीडिंग आप्शन में जाकर आईव्हीआरएस नम्बर डालने से फोटो अपलोड हो जायेगी।
कार्य पालन यंत्री ने बताया कि स्मार्ट बिजली एप में ग्राहक अपने मीटर की फोटो अपलोड करें उनसे कुछ जानकारियां मांगी जायेंगी। जिनकी पूर्ति करने के बाद उसी के आधार पर उपभोक्ता को उसके द्वारा दिये गये ई-मेल पर बिजली का बिल प्राप्त हो जायेगा। मोबाइल से फोटो खीचकर मीटर रीडिंग को अपलोड करने की सुविधा हर माह 10 से 15 तारीख तक रहेगी। समय-समय पर उपभोक्ताओं से प्राप्त फोटो रीडिंग का अधिकारी सत्यापन करेगे। सत्यापन के बाद बिजली बिल दिया जायेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से इस सुविधा से लाभ उठाने की अपील की है।