उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने मैहर में फोर लेन सड़क निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज सतना जिले के मैहर प्रवास के दौरान रीवा से जबलपुर होकर लखनादौन तक जाने वाली फोर-लेन सड़क के मैहर बायपास के निर्माण का निरीक्षण किया। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने हरनामपुर, तिघरा और कटिया के गाँव वालों को बताया कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग की परियोजना केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी सड़क परियोजना में शामिल है। परियोजना को समय सीमा में पूर्ण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने भू-अर्जन और राजस्व विभाग के अधिकारियो को कहा कि सड़क निर्माण के संबंध में कोई भी बाधा यदि आती है तो उसे सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराये। राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा प्रभावितों के बैंक खातों में जमा किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सड़क निर्माण के कार्य में सहयोग करें। रीवा-जबलपुर-लखनादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर रीवा सें मैहर खण्ड की परियोजना में 622 करोड रूपये की लागत से कि.मी. 242.6 से कि.मी. 311 तक फोरलेन सीमेंट क्रांकीट सड़क का निर्माण कराया जायेगा। इसी फोरलेन सड़क पर 3 कि.मी. का मैहर बाईपास बनाया जा रहा है। श्री शुक्ल ने कहा कि सड़क निर्माण का यह प्रोजेक्ट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है। श्री शुक्ल ने निरीक्षण के पूर्व मैहर में माँ शारदा के दर्शन और पूजा-अर्चना भी की। इस मौके पर एस.डी.एम. मैहर सुरेश अग्रवाल और एन.एच.ए.आई. कटनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बेंजल भी उपस्थित थे।

 

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *