सतना जिले के बाबूपुर में 150 करोड़ की लागत से विकसित हो रहा है नवीन औद्योगिक क्षेत्र
सतना जिले के औद्योगिक विकास के दृष्टिगत उचेहरा विकासखण्ड के अंतर्गत बाबूपुर में 150 करोड रूपये के लागत से नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जायेगा। बाबूपुर मे औद्योगिक क्षेत्र के विकास से लगभग 150 उद्योगो की स्थापना होगी जिसमे आसपास के 10 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा और इनमे लगभग 15 हजार करोड रूपये की पूँजी का निवेश किया जायेगा।
म.प्र. शासन वाणिज्य उद्योग और रोजगार विभाग द्वारा 17 अगस्त 2016 को 9 नवीन औद्योगिक क्षेत्रो की स्थापना के आदेश जारी किये गये थें। जिसमें बाबूपुर भी शामिल रहा। बाबूपुर मे अधोसंरचना विकास कार्यो हेतु राशि 150 करोड निर्धारित की गई है। जिसके तहत निविदा आमंत्रित कर न्यूनतम निविदाकार से मई 2017 में अनुबंध निष्पादित किया गया। औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर का अभिन्यास 20 जनवरी 2017 को अनुमोदित कराया गया। जिसमें 111 भूखण्ड साईज 1/2 एकड से 2 एकड एमएसएमई के लिये आरक्षित किये गयें एवं मध्यम व वृहद उद्योगो हेतु 42 भूखण्ड विभिन्न साईज 8 एकड तक के उपलब्ध कराये गये है। इसके अतिरिक्त भण्डारण हेतु वेयर हाउस के लिये एवं कामर्सियल उपयोग के लिये पर्याप्त भूखण्ड भी आरक्षित किये गये है।
इसके साथ-साथ रहवासी क्षेत्र के लिये भू-खण्ड आरक्षित किये गये है। जिसमे उद्योगो को अपनी कालोनी विकसित करने के लिये भी भू-खण्डो का प्रावधान किया गया है। जिला सतना में सतना मैहर अमरपाटन एवं बाहरी उद्योगो हेतु नवीन औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर अत्यंत उपयोगी होगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र बाबूपुर में सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराई जायेगी। क्षेत्र में क्रंाकीट सड़क 19.48 कि.मी. के साथ 90 पुलियो का निर्माण कर सडक के दोनो तरफ पक्की कांक्रीट की नाली 26.26 कि.मी. मे निर्मित की जायेगी। जल प्रदाय योजना के अंतर्गत टमस नदी में इन्टेकवेल 8 मीटर डायामीटर का निर्मित कर जल शोधन संयंत्र से 5 एम.एल.डी. शुद्ध पानी उच्च स्तरीय टंकियो के माध्यम से इकाईयो का उपलब्ध कराया जायेगा। स्वच्छता एवं पर्यावरण की दृष्टि से सीवरेज सिस्टम 3 नग स्थापित कर सीवर लाईन के माध्यम से पानी को स्वच्छ कर उच्च स्तरीय टंकी के द्वारा कैम्पस की साफ-सफाई एवं पौधो हेतु पानी की ब्यवस्था की जायेगी।
विद्युतीकरण के अंतर्गत 33/11 केव्ही विद्युत सब स्टेशन मे पावर ट्रांसफार्मर 10 एम.व्ही.ए. का स्थापित कर 33 केव्ही लाईन एवं 11 केव्ही विद्युत लाईन विछाकर इकाईयो को बिना अवरोध के विद्युत प्रदाय किया जायेगा। सड़को के किनारे स्ट्रीट लाईट की ब्यवस्था की जायेगी। बाबूपुर मे लगभग 150 उद्योगो की स्थापना से आस पास के 10 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा एवं उद्योगो द्वारा 150 हजार करोड का पूँजी निवेश किया जायेगा।