उद्दोग मंत्री ने 60 करोड़ की लागत वाले माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि.वि. कैम्पस का प्रजेंटेशन देखा
कुल 60 करोड़ रूपये की लागत वाला रीवा मे निर्मित होने वाले माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के रीवा कैम्पस का आज उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने प्रेजेंटेशन देखा । 60 करोड़ मे से 20 करोड़ रुपये पाँच एकड़ जमीन के लिए दिये गये हैं और 40 करोड़ रुपये की इमारत का निर्माण होगा ।इस विश्वविद्यालय निर्माण की मंजूरी उद्दोग मंत्री ने अपने जनसम्पर्क मंत्री के दायित्व के दौरान दी थी ।
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी.के. कुठियाला से चर्चा की तथा डिजाइन देखी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी और हाऊसिंग बोर्ड के अधिकारी उपस्थित थे।
श्री शुक्ल ने इस मौके पर निर्देश दिए की भवन निर्माण की सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएँ। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य शैक्षणिक सत्र से पहले पूरा करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर बताया गया कि रीवा में विश्वविद्यालय अभी किराए के भवन में चल रहा है। विश्वविद्यालय का स्वयं का परिसर निर्माण हो जाने से यहाँ पत्रकारिता की गतिविधियां और व्यापक रूप से संचालित हो सकेंगी।