मंत्री डॉ. मिश्र ने कोलारस, बदरवास में 135 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन
जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शिवपुरी जिले में आज बदरवास जनपद पंचायत के ग्राम अजलपुर में 22 करोड़ 75 लाख रुपए लागत की लघु सिंचाई योजना और ग्राम बूढ़ाडोंगर में 6 करोड़ रुपए लागत के स्टॉप डेम का भूमि-पूजन किया। डॉ. मिश्र ने बताया कि उन्होंने कोलारस और बदरवास क्षेत्र में 135 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया है। जल संसाधन मंत्री ने झूलना, खेरिया और बूढ़दा तालाब के लिए अधिकारियों को सर्वे करने के निर्देश दिए है।
जल संसाधन मंत्री डॉ. मिश्र ने बताया कि ग्राम अजलपुर में लघु सिंचाई योजना बन जाने से 650 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही, स्टॉप डेम के बन जाने से क्षेत्र के आसपास के गांव की 350 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी।
Facebook Comments