शहडोल जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कृष्णगोपाल गौशाला का किया निरीक्षण
गौशाला में सोलर पंप लगाने के दिये निर्देश
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, प्रवासी भारतीय एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने आज सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विचारपुर मे कृष्णगोपाल गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे गौशाला के प्रबंधकों को समुचित सुविधाएं मुहैया करायें। प्रभारी मंत्री ने कहा गायों के लिये समुचित चारे, पेयजल की व्यवस्था करें तथा पशुओं के लिये आवश्यकतानुसार शेड का निर्माण भी करें। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि पशुधन के लिये गौशाला स्थल पर सोलर पंप लगायें तथा सोलर पंप के माध्यम से पशुओं को समुचित पेयजल उपलब्ध करायें। प्रभारी मंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि पशुधन को समुचित चारा मुहैया करायें तथा आवश्यक होने पर पशुधन के लिये चारागाह का विकास भी करें। प्रभारी मंत्री ने गौशाला परिसर में वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिये। इस अवसर पर गौशाला के प्रबंधक ने बताया कि गौशाला में पशुओं को समुचित पानी, आहार एवं अन्य व्यवस्थाएं मुहैया कराई जा रही है तथा पशुधन का समय-समय पर चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार भी मुहैया कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर श्री नरेश पाल, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।