शहडोल नगर को सुंदर और स्वच्छ नगर बनाया जायेगा-प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
प्रभारी मंत्री ने नवनिर्मित चौपाटी शेड का लोकार्पण किया
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, प्रवासी भारतीय एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि शहडोल जिले में रोज नई सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। इससे शहडोल नगर के सौन्दर्यीकरण को चार चांद लग रहे हैं। उन्होने कहा कि शहडोल नगर में अच्छी सड़कें बन रही हैं तथा इसका महानगरो की तरह विकास हो रहा है। उन्होने कहा कि शहडोल नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाया जायेगा। उन्होने कहा कि शहडोल तालाबों का शहर है, शहडोल नगर के सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जायेगा तथा उनका सौन्दर्यीकरण कराया जायेगा। उन्होने कहा कि सरोवर हमारी धरोहर हैं, इन्हें सजाने और संवारने का काम हम करेंगें और शहडोल नगर को स्वच्छ और सुंदर बनायेंगें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल नगर के पौनांग और अन्य तालाबों को सुंदर और स्वच्छ बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है, उन्होने कहा कि शहडोल नगर के अन्य तालाबो को भी चिन्हित किया जा रहा है तथा उन्हें भी स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
प्रभारी मंत्री ने नागरिकों से कहा कि वे तालाबों को स्वच्छ और सुंदर बनाने में अपेक्षित सहयोग करें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडेाल नगर में नगर पालिका शहडोल द्वारा निकाय निधि से लगभग 24 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से निर्मित चौपाटी शेड के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में प्रभारी मंत्री ने नवनिर्मित चौपाटी शेड का लोकार्पण किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले के को विकास के लिये खनिज प्रतिष्ठान मद से लगभग 50 करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि मुहैया कराई गई है। इस राशि से शहडोल नगर के पौनांग तालाबों का जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिला चिकित्सालय में ब्लडसेप्रेशन यूनिट प्रारंभ किया जा रहा है, जिसे आगामी 10 दिनों बाद प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड सेप्रेशन यूनिट प्रारंभ होने से लोगों को सीधा लाभ होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनिज प्रतिष्ठान मद की राशि से जिला चिकित्सालय में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है, जिसके लिये कई निर्माण कार्य जिला चिकित्सालय में कराये जा रहे हैं। उन्होने कहा कि शहडोल नगर के मध्य में चौपाटी के निर्माण होने से शहडोल नगर के लोगों को सीधा लाभ होगा, लोग परिवार सहित शेड युक्त चौपाटी में बैठकर नगर के सौन्दर्य का लुत्फ उठायेंगें। उन्होने कहा कि चौपाटी के पास स्थित तालाब का जीर्णोद्धार भी कराया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इसके लिये वे कार्ययोजना बनाये तथा तालाब का जीर्णोद्धार कर तालाब को स्वच्छ एंव सुंदर बनायें। समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि शहडोल नगर के हृदय स्थल में स्थित चौपाटी का सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है जिसके प्रथम चरण चौपाटी में शेड का निर्माण कराया गया है। उन्होने कहा कि शीघ्र ही चौपाटी में एलईडी लाईट्स भी लगाई जायेगी एवं अन्य सुविधाओं का भी विस्तार किया जायेगा। लोकार्पण समारोह में पूर्व मंत्री एवं विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनग श्रीमती प्रमिला सिंह, अध्यक्ष बैगा विकाश प्राधिकरण श्री रामलाल बैगा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सत्यभामा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री कुलदीप निगम, पार्षद श्री महेश भागदेव, पार्षद श्री गोपाल रत्नम, पार्षद श्री संतोष लोहानी, पार्षद श्री शक्ति लक्षकार, श्री जवाहर लाल कोल, श्री नरेंद्र दुबे, श्री चित्रेश द्विवेदी, श्रीमती शैल अवस्थी, श्री दौलत मनवानी, अध्यक्ष नगर पालिका बुढ़ार श्री कैलाश विश्नानी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रकाश जगवानी, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा डोली, श्री विनोद महाजन, पार्षद श्री सूफियान खान एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।