देश को परम वैभवशाली बनाने के लिये सुशासन अतिआवश्यक-प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल
मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन, वाणिज्य, उद्योग और रोजगार, प्रवासी भारतीय विभाग एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि देश को परम वैभवशाली को बनाने के लिये सुशासन अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना सुशासन के लिये की गई है, उन्होने कहा कि लोकतंत्र नागरिकों के वरदान बने यह सपना भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने देखा था, उनके इस विचार को और लोकतंत्र को और अधिक परिपक्व और सशक्त बनाने के लिये इस लक्ष्य को पाने के लिये हमने इसे मिशन के रूप में लिया है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा है और हम निरंतर सुशासन की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी प्रशासन के प्रतिक के रूप में माने जाते हैं तथा आज भी उनके प्रशासन और सुशासन का देश लोहा मानता है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आज हमारा लक्ष्य सुशासन के माध्यम से देश को समृद्धशाली और परम वैभवशाली बनाना है, इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। उन्होने लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन सुशासित होकर करें और देश को परम वैभवशाली बनाने में सहयोग करें। प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र आज मानस भवन शहडोल में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने मॉ सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तब देश की विकास दर 4 प्रतिशत थी और मुद्रा स्फीति की दर 8 प्रतिशत थी, देश की अर्थ व्यवस्था ठीक नहीं थी। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अच्छे सुशासन के फलस्वरूप 8 प्रतिशत विकास दर हासिल किया तथा मुद्रा स्फीति की दर को 4 प्रतिशत तक लाकर देश की अर्थ व्यवस्था को नये आयाम दिये और देश को समृद्धशाली बनाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि सुशासन और कुशासन में यह अंतर है कि प्रदेश में पहले बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थी, सिंचाई के संसाधन नहीं थे आज बिजली भी है, सड़कें भी हैं और सिंचाई के समुचित संसाधन भी हैं। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने देश का कायाकल्प कर दिया स्वर्णिम चतुर्भुज योजना देश की विश्व स्तरीय सड़क निर्माण योजना है। शेरशाह सूरी के बाद देश में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण इस योजना के अंतर्गत किया। उन्होने कहा कि सड़कों के निर्माण से लोगों की सुविधाएं बढ़ी वहीं देश का कायाकल्प हुआ और देश का आर्थिक विकास हुआ।
उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ऐसा व्यक्तित्व है जिनका विरोधी भी सम्मान करता है, उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने देश को सुशासन दिखाया जिसका अनुकरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कर रहे हैं और देश को तेजी से विकास की ओर ले जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है और देश को समृद्धि, विकास और परम वैभव की ओर देश को ले जाना है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जैतपुर श्री जयसिंह मरावी ने कहा कि सुशासन के फलस्वरूप आज हम अच्छी सड़कें, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्थाएं देख रहे हैं। उन्होने कहा कि सुशासन हमें प्रगति और समृद्धि की ओर ले जाता है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की नींव रखी थी जिससे देश तेजी से विकास कर रहा है। आज अंतिम छोर के व्यक्ति को भी विकास योजनाओं का लाभ मिल रहा है जिसका श्रेय सुशासन को जाता है। समारोह को संबोधित करते हुये विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह ने कहाकि विकास की प्रक्रिया को सरल और सुलभ बनाना ही सुशासन हैं। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने सीएम हेल्प लाईन, लोकसेवा गारंटी अधिनियम, ई-टेªडिंग जैसे सुशासन के अच्छे उदाहरण प्रस्तुत किये हैं। इनके माध्यम से प्रदेश में सुशासन आया है, लोगों को योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। अधिकारियों को जबाबदेह बनाया गया है। समारोह को संबोधित करते हुये अध्यक्ष नगर पालिका श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि व्यस्थित ढंग से चलने की प्रक्रिया ही सुशासन है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश में सुशासन की नींव रखी, उन्होने अद्भुद सामर्थ्य का परिचय देते हुये पोखरण में परमाणु परीक्षण कराये, देश को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण किया और गांवों में सड़कों का संजाल बिछाया। उन्होने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा प्रारंभ किये सुशासन की व्यवस्था को हमे और आगे ले जाना चाहिए और आम लोगों को सुशासन का लाभ दिलाया जाना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुये कलेक्टर श्री नरेश पाल ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सभी के प्रेरणा श्रोत रहे हैं, उनके द्वारा स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के अंतर्गत देश को जोड़ने वाली सड़कें बनाई गई जो उनका अभिनव कार्य है। उन्होने कहा कि इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र से जोड़ा गया जिससे लोगों की आमदनी बढी और लोगो को लाभ हुआ। उन्होने कहा कि शासकीय तंत्र पारदर्शिता के साथ काम करे, लोगों को योजनाओं का लाभ मिले, यही सुशासन है। उन्होने कहा कि सुशासन की दिशा में हमारा जिला शहडोल भी उपलब्धियां हासिल करेगा यह मैं विश्वास दिलाता हूं। समारोह को संबोधित करते हुये श्री इंद्रजीत छाबड़ा ने कहा कि भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा देश मे प्रारंभ किया गया सुशासन निरंतर आगे बढ़ रहा है, आज सुशासन का देश में दौर चल रहा है। सुशासन का आम जनता को लाभ मिला है, उन्होने कहा कि सुशासन को और अधिक मजबूत और सशक्त बनाने की आवश्यकता है। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा नागरिकों को सुशासन की शपथ भी दिलाई गई। इस अवसर पर बैगा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल बैगा, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, श्री महेश भागदेव एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।