अमेरीका की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में भारत को प्रमुख वैश्विक शक्ति माना गया
अमेरीका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की घोषणा की है। इस नीति में भारत को एक प्रमुख वैश्विक शक्ति करार दिया गया है।
अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ उसके रणनीतिक संबंध और मजबूत होंगे और साथ ही हिन्द महासागर और व्यापक क्षेत्र में भारत के नेतृत्व करने की भूमिका में अमेरिका सहयोग करेगा… दस्तावेज़ में कहा गया है कि अमेरिका चाहता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कारगर कदम उठाए। राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में कहा गया है कि अमेरीका चीन और रूस के साथ भी अपनी भागीदारी को मजबूती प्रदान करेगा। वहीं इस नीति में यह साफ कर दिया गया है कि अमेरीका दूसरे देशों के साथ संबंधों को मजबूती देने में अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की अनदेखी कतई नहीं करेगा।
Facebook Comments