उद्योग मंत्री ने कुठुलिया में मीठे पानी की आपूर्ति हेतु नव निर्मित टंकी का लोकार्पण किया

शहर में प्रदाय किया जा रहा है पौने छ: करोड़ लीटर मीठा पानी 

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने अमृत योजनान्तर्गत नगर के वार्ड 45, कुठुलिया में शुद्ध पेयजल प्रदाय करने हेतु नवीन उच्च स्तरीय पानी की टंकी एवं शुद्ध पेयजल वितरिका का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर ममता गुप्ता, पार्षदगण, कार्यपालन यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ल सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि वार्ड वासियों के लिये आज का दिन सुखद है। इनकी मांग के अनुसार इस टंकी का निर्माण कराया गया है। वार्ड के लोगों को कनेक्शन प्रदाय कर मीठे जल की आपूर्ति की जायेगी। उन्होंने कहा कि आज शहर में स्थापित विभिन्न टंकियों के द्वारा पौने छ: करोड़ लीटर मीठा पानी प्रदाय किया जा रहा है। आने वाले समय में ट्रांसपोर्ट नगर, सुन्दर नगर और रतहरा की भी टंकियों का लोकार्पण किया जायेगा। जिससे उन स्थानों में निवास कर रहे लोगों को भी मीठा पानी उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि नागरिकों को मीठा पानी उपलब्ध होने से वे निरोग रहेंगे और अपने रोज के कामों को बेहतर तरीके से कर सकेंगे। उद्योग मंत्री ने घोषणा की कि वार्ड में सामुदायिक भवन बनाया जायेगा और इसके निर्माण के लिये राशि विधायक निधि से दी जायेगी। उन्होंने वार्ड में श्मशान स्थल में घाट बनाये जाने की भी घोषणा की।
सांसद जनार्दन मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोगों को शुद्ध जल प्रदाय करने के लिये लगातार प्रयास जारी हैं। इसी का परिणाम है कि लोगों को पानी की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने लोगों से पानी का अपव्यय न करने की अपील की। महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि इस टंकी का निर्माण हो जाने से वार्ड वासियों को नियमित रूप से पानी उपलब्ध हो सकेगा।
लोकार्पण अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने बताया कि शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिये बनाई गई इस टंकी की क्षमता चार लाख लीटर है। स्टेजिंग 20 मीटर है। इसका निर्माण 52 लाख रूपये की लागत से किया गया है। इस टंकी के माध्यम से दस किलोमीटर क्षेत्र में और एक हजार घरों में मीठे जल की आपूर्ति हो सकेगी तथा लगभग पांच हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। कुठुलिया मेन बस्ती, दुनाव टोला, नई बस्ती, हरिजन बस्ती और ताला कालोनी में निवास कर रहे लोगों को टंकी के द्वारा शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *